#Video: असम में घर भेजने के नाम पर दो दिनों से इधर से उधर घुमाये जा रहे हैं छह झारखंडी युवक
रांची : झारखंड के युवा इस कोरोना संकट के दौरान देश के हर हिस्से में फंसे हैं. ऐसे ही युवाओं का एक छोटा समूह असम में फंसा हुआ है. हालांकि इस समूह में पहले झारखंड के 120 लोग थे, लेकिन उनमें से ज्यादा अलग-अलग माध्यम से अपने प्रदेश के लिए निकल गए या फिर इधर-उधर बिछड़ गए. लेकिन, छह लोग अब भी बचे हैं. इनमें एक जमशेदपुर के, एक कोडरमा के और चार हजारीबाग के हैं.

इस दल के रौशन कुमार सिंह ने बताया कि वे इस वक्त होजाई में हैं, लेकिन वहां से लामडिंग भेज जा रहा है और कहा जा रहा है कि वहीं से गोवाहाटी की ट्रेन मिलेगी और फिर गोवाहाटी से झारखंड के लिए ट्रेन मिलेगी. उस जगह से गोवाहाटी की दूरी 120 किमी है.
इस दल में शामिल छोटेलाल मरांडी ने बताया कि प्रशासन ने एक जून को उन्हें ट्रेन पकड़ाने के लिए नौगांव बुलाया, लेकिन ट्रेन कैसंल हो गयी. उसके बाद से 48 घंटे से हमें इधर से उधर भटकाया जा रहा है. वे कहते हैं कि हमें काफी परेशानी हो रही है और हम चाहते हैं कि हमारी राज्य सरकार हमारी किसी तरह मदद करे. इन्हें एक जगह प्रदेश का नहीं होने की वजह से रखने से भी इनकार कर दिया गया.
