पश्चिम बंगाल : भवानीपुर में ममता बनर्जी ने भाजपा की प्रियंका टिबड़ेवाल पर बनायी बड़ी बढत, टीएमसी में जश्न
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव की रविवार को मतगणना हो रही है। इसमें तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबड़ेवाल पर बड़ी बढत बना ली है। पहले राउंड में टीएमसी उम्मीदवार ममता बनर्जी 3680 वोटों से आगे चल रही थीं।
पश्चिम बंगाल: टीएमसी समर्थकों ने कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के बाहर जश्न मनाया। वे भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के दूसरे चरण की मतगणना में भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 2,377 वोटों से आगे चल रही हैं। pic.twitter.com/hwMoszb3FS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2021
वहीं, पहले राउंड में प्रियंका टिबड़ेवाल 881 वोट हासिल कर पायी थीं। राउंड दर राउंड ममता बड़ी बढत हासिल करती जा रही हैं। दूसरे चरण में ममता बनर्जी 2377 वोटों से आगे चल रही थीं। वहीं, ताजा आकड़ों के अनुसार, ममता बनर्जी ने 12435 वोटों की बढत बना ली।
#UPDATE चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 12,435 मतों से आगे चल रही हैं। https://t.co/HOk4JPG29y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2021
ममता बनर्जी की इस शानदार बढत के बाद तृणमूल कांग्रेस में खुशी व जश्न का माहौल है, जबकि भाजपा खेमे में निराशा है। कोलकाता में तृणमूल कार्यकर्ता ममता बनर्जी के आवास के बाहर जुटे हैं और जश्न मना रहे हैं।
पश्चिम बंगाल: टीएमसी समर्थकों ने कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के बाहर जश्न मनाया। वे भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के दूसरे चरण की मतगणना में भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 2,377 वोटों से आगे चल रही हैं। pic.twitter.com/hwMoszb3FS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2021
मालूम हो कि ममता बनर्जी ने इस साल हुए विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर को छोड़ कर भाजपा के उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी के खिलाफ नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ा था, जहां वे हार गयी थीं। श्ुावेंदु अधिकारी पहले तृणमूल कांग्रेस में ही थे और ममता बनर्जी के बेहद करीबी थी, लेकिन इस साल के आरंभ में मतभेदों के बाद तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए।