आरएसएस प्रमुख आज पहुंचे देवघर, किये बाबा बैद्यनाथ के दर्शन
On
देवघर: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बैद्यनाथ धाम में आज आज बाबा के दर्शन किये। वे आज अपने तय कार्यक्रम के तहत सुबह साढ़े नौ बजे अनुकूल चन्द्र ठाकुर के आश्रम सत्संग पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने अनुकूल चंद्र ठाकुर और गुरु माँ को नमन किया। साथ ही उन्होंने आश्रम का भ्रमण भी किया। इसके बाद भागवत आचार्य देव अशोक चक्रवर्ती से मिलकर आशीर्वाद ग्रहण किया। जिसके तत्पश्चात आरएसएस प्रमुख सत्संग आश्रम के अतिथिशाला में पहुँच, जहाँ उन्हें उपस्थित सत्संग कर्मियों ने चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें बड़कागांव से भारी जुटान, ओबीसी आरक्षण 27% लागू करने की मांग को लेकर हजारों समर्थक रांची रवाना
Edited By: Samridh Jharkhand
