रघुवर दास ने हेमंत सोरेन सहित दैनिक अखबार के संपादक और प्रिंटर को भेजा लीगल नोटिस
On

- पंद्रह दिनों के अंदर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और संपादक को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही
- सपनों का वंडर कार बना विवाद का कारण
रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के विरुद्ध अतथ्यात्मक जानकारी साझा करने और एक दैनिक समाचार पत्र के संपादक को भ्रामक खबर छापने के आरोप में अधिवक्ता विनोद कुमार साहू के माध्यम से लीगल नोटिस भेजवाया है।

बेंटले कंपनी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मेल किया है। जिसे उन्होंने फिजूल खर्ची बताते हुए ऑर्डर को रद्द करने पर विचार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले को गलत बताया है। जिसके आलोक में उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हेमंत सोरेन और अखबार के संपादक को लीगल नोटिस भेजा है।
Edited By: Samridh Jharkhand