प्रजापति महासंघ ने राज्य सरकार से नीरज के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की
On
रांची: शुक्रवार को झारखंड विधानसभा क्लब सभागार में झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र महतो ने की। बैठक में एक मिनट का मौन धारण कर सदस्यों ने नीरज राम प्रजापति को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बैठक में पिछले दिनों लोहरदगा में नागरिकता कानून के समर्थन में निकले जुलुस पर पथराव से नीरज की मौत पर चर्चा हुई। जिसके लिए हेमंत सरकार से उसके परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की गयी।

इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक एवं महासंघ के संरक्षक जोगेश्वर महतो (बाटुल), प्रदेश के उपाध्यक्ष सीताराम कुमार, माटी कला बोर्ड के सदस्य ईश्वर चंद प्रजापति, गंगाधर प्रजापति, संजय पंडित, सुरेश पारीक, चेतन प्रजापति, पप्पू पंडित, राधा विनोद प्रजापति, जितेंद्र दास सहित सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें चाईबासा में आदिवासियों पर हुई लाठीचार्ज, बर्बर कार्रवाई की उच्चस्तरीय जांच हो: आदित्य साहू
Edited By: Samridh Jharkhand
