दिल्ली विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी की 57 उम्मीदवारों के नामों की सूची, मनोज तिवारी का नाम नहीं
On

भाजपा ने ग्रेटर कैशाल से शिखा राय को टिकट दिया है. पार्टी ने प्रवक्ता आशीष सूद को जनकपुरी से टिकट दिया है. रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता एवं शालीमार बाग से रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. तिमारपुर से सुरेंद्र सिंह बिट्टू, किरारी से अनिल झा, विश्वासनगर से ओपी शर्मा, मुस्तफाबाद से जगदीश प्रधान को टिकट दिया गया है.
दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं और अब मात्र 13 उम्मीदवारों के नामों पर भाजपा को फैसला लेना है. आज ट्वीट में अबतक घोषित सभी उम्मीदवारों की सूची यहां देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
First list of 57 BJP candidates for the ensuing General Election to the Legislative Assembly of Delhi. pic.twitter.com/FCEWOD7kRL
— BJP (@BJP4India) January 17, 2020
Edited By: Samridh Jharkhand
