पंजाब में कल होगा मंत्रिमंडल विस्तार, कुछ नए चेहरे हो सकते हैं शामिल
समृद्ध डेस्क: पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की विदाई के बाद आखिरकार शनिवार को नए कैबिनेट विस्तार की तारीख तय हो गई. चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात की. आपको बता दें कि इस मुलाकात के बाद रविवार को शाम 4:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज्यपाल ने सहमति जता दी है. जिसके बाद यह तय हो गया है कि रविवार शाम पंजाब कैबिनेट के विस्तार के साथ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को गुरुवार की देर रात राहुल से मुलाकात करने के लिए तीसरी बार दिल्ली बुलाया गया. सूत्रों की माने तो अलाकमान के साथ चर्चा के बाद चन्नी मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. ब्रह्मा मोहिंद्रा, राणा गुरजीत, मनप्रीत बादल, तृप्त रजिंन्द्र बाजवा, सुखविंदर सिंह सरकारिया, अरुण चौधरी, रजिया सुल्ताना, डॉ राजकुमार वेरका, भारत भूषण आशू, विजय इंदर सिंगला जैसे नाम मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तय माने जा रहे हैं.
कुछ नए तो कुछ पुराने चेहरों का साथ है जरूरी
कैबिनेट पूरी तरह से नया नहीं होगा. कुछ नहीं तो कुछ पुराने लोगों को चरणजीत सिंह चन्नी की कैबिनेट में जगह मिलेगी. पंजाब कांग्रेस पिछली कैबिनेट के सभी मंत्रियों को नहीं छोड़ना चाहती, ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का पक्ष मजबूत है. यह विधायक अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
