पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी, विधायक आवास के समक्ष दिया धरना
On

18 दिनों से जारी है हड़ताल
गिरिडीह : अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिवों की हड़ताल लगातार जारी है. शुक्रवार को हड़ताल के 18 वें दिन पंचायत सचिवों ने गिरिडीह विधायक निर्भय शाहाबादी के आवास पर धरना दिया. धरना की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अशोक गोप ने की. इस दौरान पंचयात सचिवों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
विधायक को सौंपा मांग पत्र
इस दौरान पंचयात सचिवों ने विधायक निर्भय शाहाबादी को ज्ञापन सौपते हुए मांग किया कि जल्द उनकी मांगे पूरी की जाए. वहीं विधायक श्री शाहाबादी ने भरोसा दिया कि वो इस सन्दर्भ में प्रयास करेंगे.
ये रहे मौजूद
धरना में अनूप कुमार, अमर किशोर प्रसाद सिन्हा, रूपलाल महतो, तैयब अंसारी, यमुना हजाम, इंद्रजीत महतो, वशिष्ठ कुमार सिंह, रामशरण यादव, नागेश्वर राय आदि मौजूद थे.
Edited By: Samridh Jharkhand