हेल्थ- होम मिनिस्ट्री ने कोरोना पर अपने नियमित ब्रिफिंग में क्या कहा, वीडियो में देखिए, फैक्ट भी जानें
On

राज्य सरकारें लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू कर रहे हैं. आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है – पुण्य सलिला श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय.
#WATCH live: Union Health Ministry briefs the media over #Coronavirus, in Delhi (5th April) https://t.co/PogJTtclqp
— ANI (@ANI) April 5, 2020
27661 राहत शिविर और आश्रय पूरे भारत में सभी राज्यों में स्थापित किए गए हैं. 23924 सरकार द्वारा और 3737 गैर.सरकारी संगठनों द्वारा स्थापित किए गए हैं. 12.5 लाख लोगों को इससे आश्रय मिला है. 19460 खाद्य शिविर भी लगाए गए हैं: पुण्य सलिला श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय.
राज्य सरकारें लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू कर रहे हैं. आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है – पुण्य सलिला श्रीवास्तवए संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय.
Edited By: Samridh Jharkhand
