भारत और चीन के बीच ज्यादा तनावपूर्ण स्थिति नहीं है : एसएल नरसिम्हन
On

नयी दिल्ली : भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य और समाकलीन चीन अध्ययन केंद्र के डीजी एसएल नरसिम्हन ने कहा है कि पहले भी भारत और चीन के बीच इस तरह के फेस आफ हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा तनावपूर्ण स्थिति नहीं है. इसे बढाचढा कर बोलने की जगह इंडियन आर्मी को अपना काम जमीन पर प्रोफेशनल तरीके से करने दें.
लोकल कमांडर्स, हायर लेवल मिलिट्री कमांडर्स और राजनयिकों के बीच में रोजाना बातचीत जारी है। हायर लेवल मिलिट्री कमांडर्स की मीटिंग दो बार हुई है 22 और 23 को। उम्मीद है कि आगे और भी मीटिंग्स होंगी। इन मीटिंग्स के जरिए ये मसला सुलझाया जा सकता है: एस.एल.नरसिम्हन https://t.co/MahVSP9Sbs— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2020
उन्होंने कहा कि लोकल कमांडर्स, हालर लेवल मिलिट्री कमांडर्स और राजनयिकों के बीच रोजाना बातचीत जारी है. हायर लेवल मिलिट्री कमांडर्स की मीटिंग दो बार 22 व 23 को हुई है. उम्मीद है कि आगे और भी मीटिंग्स होंगी. इस मीटिंग्स के जरिए मसला सुलझाया जा सकता है.
Edited By: Samridh Jharkhand