मोदी सरकार के दो और ‘भारी-भरकम’ मंत्री रविशंकर प्रसाद व प्रकाश जावड़ेकर को भी देना पड़ा इस्तीफा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सात साल के कार्यकाल में पहली बार कैबिनेट में शामिल बड़े चेहरों पर इतनी बड़ी संख्या में गाज गिरायी है। मोदी सरकार के हेवीवेट मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं प्रकाश जावड़ेकर ने भी कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले अपना इस्तीफा दे दिया।
Delhi: BJP leaders Prakash Javdekar, Ravi Shankar Prasad & Harsh Vardhan participate in swearing-in ceremony of 43 new ministers. They resigned as Union Ministers earlier today. CDS General Bipin Rawat also present at the ceremony that will begin shortly. #CabinetExpansion2021 pic.twitter.com/6YcYzSwlcr— ANI (@ANI) July 7, 2021
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने अपना इस्तीफा दे दिया था।
प्रसार संचार मंत्रालय व जावड़ेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेवारी संभाल रहे थे। प्रसाद हाल में ट्विटर से भिड़ंत को लेकर चर्चा में थे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने इन बड़े मंत्रियों से उनके कामकाज व परफारमेंस के आधार पर इस्तीफा लिया है।
सरकार इतनी कद्दावर मंत्रियों को बाहर कर अपनी छवि भी निखारने की कोशिश में है। कोरोना को लेकर डॉ हर्षवर्धन व सोशल साइट विवाद को लेकर प्रसाद चर्चा में रहे और इन्हें चलता कर सरकार ने एक तरह से इनकी जिम्मेवारी तय करने के संकेत दिए हैं।