ममता बनर्जी के घायल होने पर बयानों का दंगल, कांग्रेस बोली – सहानुभूति की कोशिश में हैं दीदी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर मचे दंगल के बीच तृणमूल अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का घायल होना एक अहम राजनीतिक मुद्दा बन गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रही हैं, इसलिए वे हमला, साजिश रचे जाने, हत्या की कोशिश जैसे आरोप लगा रहे हैं।
She is trying to gain sympathy from people by making excuses of attack, conspiracy, attempt of murder etc. It is laughable that she claims there was no police with her. It is an attempt to win the election with excuses: Adhir Ranjan Chowdhury, Congress pic.twitter.com/VyGqH7U7eC— ANI (@ANI) March 11, 2021
ममता बनर्जी ने कहा कि यह हास्यस्पद है कि वे यह यह दावा कर रही हैं कि जब उनके साथ घटना घटी तो कोई पुलिस वाला उनके साथ नहीं था। अधीर रंजन ने कहा कि ममता बनर्जी सहानुभूति के जरिए अब चुनाव जीतने की कोशिश में हैं।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर कोई साजिश है तो वे सीबीआइ, एनआइए, सीआइडी को बुलाएं या एसआइटी का गठन करें। उन्होंने ममता बनर्जी से सवाल पूछा कि आप ऐसा क्यों नहीं करतीं। साजिश का बहाना बनाकर आप जनता की सहानुभूति प्राप्त करना चाहती हैं। पुलिस, सीसीटीवी कहा थे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज निकालिए सच सामने आ जाएगा।
If there is a conspiracy, call CBI, NIA, CID or form an SIT. Why don’t you (Mamata Banerjee) do it? Making an excuse of conspiracy, you want to get public sympathy. Where were the police, CCTV? Take out CCTV footage and the truth will come out: Adhir Ranjan Chowdhury, Congress pic.twitter.com/dyywYp0VJh
— ANI (@ANI) March 11, 2021
तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत
तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को कोलकाता में चुनाव आयोग कार्यालय जाकर ममता बनर्जी पर कथित हमले की शिकायत की और इसके लिए ज्ञापन सौंपा। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, पार्थ चटर्जी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। इस दौरान डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि नौ मार्च को चुनाव आयोग ने डीजीपी बदला, 10 मार्च को एक बीजीपी सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया – आप समझ जाएंगे शाम पांच बजे के बाद क्या होने वाला है और कल छह बजे नंदीग्राम में ममता दीदी के साथ यह हादसा हुआ। हम उस घटना की निंदा करते हैं और चाहते हैं कि इसकी सच्चाई सामने आएं।
9 मार्च को EC ने DGP बदला,10 मार्च को एक बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया-‘आप समझ जाएंगे शाम 5 बजे के बाद क्या होने वाला है’ और कल 6 बजे नंदीग्राम में ममता दीदी के साथ ये हादसा हुआ। हम उस घटना की निंदा करते हैं और चाहते है कि इसकी सच्चाई सामने आए: डेरेक ओ ब्रायन,TMC pic.twitter.com/moRLVwmTPv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2021
ममता ने मिलने पहुंचे कई नेता, भाजपा के नेताओं की नहीं हुई भेंट
कोलकाता के एसकेएम अस्पताल में इलाचरत ममता बनर्जी से विभिन्न दलों के कई नेता आज मिलने पहुंचे। भाजपा नेतता तथागत राय, समिक भट्टाचार्य, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी उनसे मिलने पहुंचे। बाद में भाजपा नेता तथागत राय ने कहा कि उनकी ममता बनर्जी से भेंट नहीं हो सकी। तथागत राय ने कहा, हम लोग यहां ममता बनर्जी से मानविक दृष्टिकोण से मिलने आए थे। हम लोग उनसे मिल नहीं पाए क्योंकि डॉक्टरों की सलाह है कि अभी किसी से नहीं मिलना है। हमने अरूप विश्वास से मिलकर चिंता जतायी और कहा कि हम चाहते हैं कि वे जल्दी ठीक हो जाएं।
हम लोग यहां ममता बनर्जी से मानविक दृष्टिकोण से मिलने आए थे। हम लोग उनसे मिल नहीं पाए क्योंकि डॉक्टरों की सलाह है कि अभी किसी से नहीं मिलना है। हमने अरुप विश्वास से मिलकर चिंता जताया और कहा कि हम चाहते हैं कि वे जल्दी ठीक हो जाएं: भाजपा नेता तथागत रॉय https://t.co/gsBwcXolSs pic.twitter.com/DqVbLqN38S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2021

