रक्षा क्षेत्र में भारत की छलांग, रक्षामंत्री राजनाथ व गडकरी को लेकर पहली बार राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरा लड़ाकू विमान
जालौर (राजस्थान) : रक्षा क्षेत्र में आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक बन गया। भारत के एसयू 30 एमकेआइ लड़ाकू विमान ने सड़क पर लैंड किया। इस दौरान विमान में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सवार थे। विमान ने एनएच-925 पर लैंड किया, जिसे इस उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह देश का पहला राजमार्ग है जिस पर लड़ाकू विमान की आपात लैंडिंग की गयी। राजमार्ग पर विमान की लैंडिंग की सुविधा विकसित होने से आपात स्थिति में देश को रक्षा रणनीति के क्रियान्वयन में बड़ी मदद मिलेगी।
The MRSAM System is being inducted in the IAF today. This is another step towards self-reliance in indigenous defence technologies. https://t.co/g51TKX2agR— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 9, 2021
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह प्रणाली खराब मौसम में भी 70 किलोमीटर की रेंज तक, कई लक्ष्यों को एक साथ भेजने में सक्षम है। अनेक कड़े परीक्षणों में इसकी सफलता विश्वनीयता का प्रमाण है। मेरा विश्वास है कि यह मिसाइल सिस्टम हमारे एयर डिफेंस सिस्टम में एक गेम चेंजर साबित होगा।
राजनाथ ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में हो रहा यह विकास वास्तव में भारत और इजराइल की घनिष्ठ साझेदारी में एक नयी ऊंचाई का प्रतीक है।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमलोग प्रतिदिन दो किलोमीटर सड़क बनाने तक आए थे। कोरोना के बावजूद भी हमने प्रतिदिन 38 किलोमीटर सड़क बनाया है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। मुंबई और दिल्ली के बीच हमलोग एक्सप्रेस हाइवे बना रहे हैं जिसका 60 से 65 प्रतिशत काम पूरा हुआ है।
नितिन गडकरी ने कहा कि हमने भारतमाला परियोजना के तहत करीब 45 करोड़ की लागत से तीन किलोमीटर लंबी एयरस्ट्रिप तैयार की है। इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी है। इसका उपयोग भारतीय वायुसेना के विमान की आपातकालीन लैंडिंग के लिए होगा।
इससे पहले अक्टूबर 2017 में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान की लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मॉक लैंडिंग की गयी थी, ताकि यह परीक्षण किया जा सके कि राजमार्ग का उपयोग विमानों की आपात लैंडिंग के लिए किया जा सकता है। हालांकि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा निर्मित राजमार्ग है, यह राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमरजेंसी लैंडिंग फिल्ड के उदघाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा एयर चीफ मार्शल आरके भदौरिया और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत मौजूद थे।

