राहुल गांधी पर कुछ इस अंदाज में भड़कीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, कहा – ड्रामेबाज

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सड़क किनारे बैठ कर प्रवासी श्रमिकों से बातचीत करने के लेकर भड़क गयीं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि कल जो हुआ, माइग्रेट को उनके रास्ते पर चलते हुए उनके बगल में बैठ कर बातचीत करने का, वो समय है क्या. राहुल गांधी को उन्होंने ड्रामेबाज बताया और कहा कि इसके लिए अभी समय है क्या.
#WATCH वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ‘कल जो हुआ, माइग्रेट को उनके रास्ते पर चलते हुए उनके बगल में बैठकर बातचीत करने का, वो समय है क्या? वो ड्रामेबाज नहीं है क्या’ pic.twitter.com/sN58BWm59e— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2020
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने राज्यों को क्यों नहीं बोलती है कि और ट्रेन दो, और ट्रेन मंगवाओ और उसमें माइग्रेंट को बैठाकर भिजवाओ. निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमें कहती है कि ये ड्रामाबाजी है हर दिन. उनका इशारा आर्थिक पैकेज पर उनके पांच दिन के लगातार प्रेस कान्फ्रेंस की ओर था. निर्मला ने कहा कि क्या यह ड्रामेबाजी है. उन्होंने कहा कि मैं उनके शब्दों को उन्हीं के लिए उपयोग करती हूं, कल जो सड़कों पर बैठ कर उन्होंने बात की क्या वह ड्रामाबाजी नहीं है.
निर्मला सीतारमण ने सवाल पूछा कि क्या वे ड्रामाबाज नहीं हैं क्या. निर्मला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व विपक्ष को मैं हाथ जोड़ कर बोलना चाहती हूं कि प्रवासियों के विषय में हम सब को साथ होकर काम करना होगा. निर्मला ने कहा कि प्रवासियों का हाल देख कर दुःख हो रहा है कि यह क्या हो रहा है. लेकिन, कांग्रेस के बोलने के तरीके से लगता है कि उनके राज्य में प्रवासियों के लिए काम हो रहा है, बाकी राज्यों में काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम इतने राज्यों के साथ को-आर्डिनेट करके प्रवासियों के मुद्दे पर काम कर रहे हैं.