PM Modi के बयान पर राकेश टिकैत ने किया पलटवार, कहा – ‘MSP पर उन्होंने की जमुलेबाजी’
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रपति के अभिाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सोमवार को दिए गए जवाब के दौरान दिए गए उनके बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने पलटवार किया है। राकेश टिकैत ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने आंदोलनजीवी कहा, हम आंदोलन करते हैं, हम जुमलेबाज तो नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर कानून बनना चाहिए वो नहीं बना।
प्रधानमंत्री ने जो आंदोलनजीवी कहा है। हम आंदोलन करते हैं, हम जुमलेबाज तो नहीं हैं। MSP पर कानून बनना चाहिए वो नहीं बन रहा। तीनो काले कानून खत्म नहीं हो रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने 2011 में कहा था कि देश में MSP पर कानून बनेगा। यह जुमलेबाजी थी: किसान नेता राकेश टिकैत pic.twitter.com/GkeAjQYmnc— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2021
उन्होंने कहा कि तीनों काले कानून खत्म नहीं हो रहे हैं। टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2011 में कहा था कि देश में एमएसपी पर कानून बनेगा, वह जुमलेबाजी थी।
यह आंदोलन लंबा चलेगा। अभी सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। दिल्ली से किसान वापस नहीं आ रहे थे जो साढ़े तीन लाख ट्रैक्टर गए थे वे वापस आ रहे थे। सरकार गलतफहमी में न रहे कि किसान वापस चला जाएगा: किसान नेता राकेश टिकैत https://t.co/MYrVU1b7bx pic.twitter.com/eMhzOeRu7v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2021
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत में शामिल हुए राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन लंबा चलेगा। अभी सरकार को दो अक्टूबर तक का समय दिया गया है। दिल्ली से किसान वापस नहीं जा रहे हैं, जो साढे तीन लाख ट्रैक्टर गए थे वे वापस आ रहे हैं। सरकार गलतफहमी में न रहे कि किसान वापस चले जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि किसान 26 जनवरी से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापस ले और एमएसपी को वैधानिक दर्जा दे और इसके लिए लिखित प्रावधान किया जाए। हालांकि सरकार इसके लिए तैयार नहीं है। सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि एमएसपी कायम थी और कायम रहेगी। वहीं, वह कानून को वापस लेने के बजाय उसमें कुछ संशोधन करने के पक्ष में है।
राकेश टिकैत ने बीते दिनों कहा कि सरकार को कानूनों को वापस लेना ही होगा अन्यथा दो अक्टूबर के बाद पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।

