#DelhiResults दिल्ली फतह के बाद क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीसरी बार जीत दर्ज की. आप के नेता के रूप में अरविंद केजरीवाल तीसरी बार इस केंद्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जीत के बाद वे कार्यकर्ताओं व मीडिया के सामने आये व सबंोधित किया. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने विकास की राजनीति पर मुहर लगायी है. दिल्ली की जनता ने यह दिखा दिया कि वोट उसी को जो स्कूल खुलवायेगा, मुहल्ला क्लिनिक बनवाएगा, अस्पताल बनवाएगा. उन्होंने कहा कि यह भारत माता की जीत है. पूरे देश की जीत है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मंगलवार का दिन है, हनुमान जी का दिन है. हनुमान जी को बहुत बहुत धन्यवाद, उन्होंने दिल्ली पर कृपा बरसायी है. प्रभु को धन्यवाद कि वे हमें ताकत दीं कि जैसे पिछले पांच साल में हमने काम किया, वैसे ही अगले पांच साल काम करें और अपनी दिल्ली को एक सुंदर शहर बनाएं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबको मिल कर काम करना होगा, मैं अकेले नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि वोट उसी को मिलेगा जो विकास करेगा, उसे नहीं मिलेगा जो सिर्फ विकास की बात करेगा.
#WATCH: Aam Aadmi Party (AAP) chief Arvind Kejriwal addresses the party workers. #DelhiElectionResults https://t.co/CfeNtzk8LZ
— ANI (@ANI) February 11, 2020
