नीमच में दबंगों ने आदिवासी युवक को बेरहमी से पीटा, फिर पिकअप वैन में बांध कर 100 मीटर घसीटा, मौत
भोपाल : मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र के अथवाकलां में एक आदिवासी युवक कन्हैया लाल भील को मिनी ट्रक से बांधकर सडक़ पर घसीटने का मामला तूल पकड़ चुका है। विपक्षी दल इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेर रहे हैं और कानून व्यवस्था का सवाल पूछ रहे हैं। कांग्रेस, बसपा ने इसकी तीखी निंदा की है। वहीं, राज्य सरकार ने मामले की जांच करा कर दोषियों को सजा देने व ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति नहीं होने की बात की है। मालूम हो कि शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक आदिवासी युवक को मिनी ट्रक से रस्सी से बांध कर घसीटा जा रहा था। बाद में उस युवक की मौत हो गयी। युवक कन्हैया लाल भील उर्फ कान्हा को मिनी ट्रक से घसीटे जाने से पहले बुरी तरह पिटाई की गयी थी। दबंगों ने मामूली बात पर युवक को पीटा और उसे मिनी ट्रक में बांध कर 100 मीटर तक घसीटा।

नीमच के एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि 26 अगस्त की सुह करीब छह बजे छीतरमल गुर्जर ने कान्हा को बाइक से टक्कर मार दी। इस दौरान छीतरमल के बाइक पर लदा दूध गिर गया। टक्कर लगने पर कान्हा ने पत्थर उठा लिया। इसके बाद छीतरमल ने अपने परिजनों को बुला लिया और कान्हा को साथ मारपीट की। इस दौरान सड़क पर सामने पीकअप वैन जा रही थी और उसमें रस्सी पीछे बंधी थी। तब आरोपियों ने उस पिकअप वैन को रोक कर कान्हा के पैर बांध कर उसे रस्सी से 100 मीटर से अधिक दूर घसीटा जिससे उसकी मौत हो गयी। इस मामले में 32 वर्षीय आरोपी छीतरमल गुर्जर सहित आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामले का मुख्य आरोपी महेंद्र है, जिकी पत्नी सरपंच है।
मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने कहा है कि इस प्रकार के कृत्य करने वाले को किसी कीमत पर नहीं छोड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि यह घटना दुःखद व दर्दनाक है और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।
#नीमच की घटना अत्यंत दर्दनाक एवं दु:खद, अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। : प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp pic.twitter.com/2aJLl8PAD3
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 29, 2021
इस घटना की निंदा बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी की है और मामले की जांच करा कर दोषियों को सजा देने की मांग की है। मायावती ने ट्विटर पर लिखा है – मध्य प्रदेश के नीमच जिले में आदिवासी वर्ग के कन्हैयालाल भील की मामूली बात पर की गई पिटाई व फिर उसे गाड़ी में बाांधकर घसीटने से हुई मौत दिल दहलाने वाली मॉब लिंचिंग की यह घटना अति निन्दनीय। सरकार दोषियों को सख्त सजा दे।
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में आदिवासी वर्ग के श्री कन्हैयालाल भील की मामूली बात पर की गई पिटाई व फिर उसे गाड़ी में बाांधकर घसीटने से हुई मौत दिल दहलाने वाली मॉब लिंचिंग की यह घटना अति-निन्दनीय। सरकार दोषियों को सख्त सजा दे, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) August 29, 2021
कमलनाथ ने कानून व्यवस्था के सवाल पर शिवराज सरकार पर बोला हमला
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कमलनाथ ने पूरे घटनाक्रम की निंदा करते हुए इसे मानवता और प्रदेश के माथे पर कलंक बताया है। कमलनाथ ने इस पूरे मामले की जांच के लिए समिति का गठन भी किया है।
सरकार मूकदर्शक बन कर सब देख रही है ?
पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल, क़ानून का मखौल उड़ाया जा रहा है ?— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 29, 2021
कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगातार बर्बरता व अमानवीयता की घटनाएं सामने आ रही है। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बनता जा रहा है। लोग बेखौफ होकर कानून हाथ में ले रहे हैं, कानून का कोई डर नजऱ नही आ रहा है, सरकार नाम की चीज कहीं नजर नहीं आ रही है। इंदौर, देवास, सतना, उज्जैन और अब नीमच जिले के सिंगोली में कन्हैया लाल भील नाम के एक आदिवासी युवक को बुरी तरीके से पीटा गया फिर उसे एक पिकअप वाहन से बांधकर घसीटा गय, जिससे उसकी मौत हो गयी। यह घटना मानवता और प्रदेश के माथे पर कलंक है।
<
ये मध्यप्रदेश में हो क्या रहा है…?
अब नीमच ज़िले के सिंगोली में कन्हैयालाल भील नाम के एक आदिवासी व्यक्ति के साथ बर्बरता की बेहद अमानवीय घटना सामने आयी है ?
मृतक को चोरी की शंका पर बुरी तरह से पीटने के बाद उसे एक वाहन से बांधकर निर्दयता से घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी ? pic.twitter.com/96r1zUQBDs
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 28, 2021
/p>
मै सरकार से माँग करता हूँ कि ऐसे तत्वों पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे, किसी भी मजहब का व्यक्ति हो, यदि वो क़ानून का उल्लंघन करे , हमारे प्रदेश की फ़िज़ा ख़राब करने का काम करे तो उस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही हो और ऐसी घटनाओं पर रोक के लिये सरकार सभी आवश्यक कदम उठाये।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 29, 2021
कमलनाथ ने पार्टी के स्तर पर बनाया जांच दल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक दल पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की अध्यक्षता में नीमच जिले के सिंगोली भेजने का निर्णय लिया है। यह दल मौके पर जाकर पीडि़त परिवार व स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगा। इस जांच दल में हर्ष विजय गहलोत, पाची लाल मीणा , दिलीप गुर्जर, मनोज चावला के नाम शामिल किए गए हैं। ये सभी सदस्य मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य हैं।
