भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.66 लाख हुई, एक्टिव केस 1.29 लाख, मौतों का आंकड़ा जानें
नयी दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9987 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 331 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 66 हजार 598 हो गयी. इसमें सक्रिय मामले एक लाख 29 हजार 917 है, जबकि ठीक हुए, डिस्चार्ज हुए, माइग्रेट हुए मामलों की संख्या एक लाख 29 हजार 215 है. अबतक देश में कुल 7466 मौतें कोरोना की वजह से हुई हैं.
भारत में पिछले 24 घंटों में 9987 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं और 331 मौतें हुई हैं। देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 266598 हो गई है, इसमें 129917 सक्रिय मामले, 129215 ठीक / डिस्चार्ज/माइग्रेट और 7466 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/7RfipgdOTJ— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2020
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 426 नए मामले मिले हैं. राज्य में कुल मामले 8613 हो गए, जिसमें 4743 सक्रिय मामले हैं और 3465 डिस्चार्ज केस व 405 मौतें शामिल हैं.
गोवा में 30 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, जिनमें कुल मामलों की संख्या 330 है, जिसमें से 263 सक्रिय मामले और 67 ठीक हुए मामले हैं: गोवा स्वास्थ्य विभाग.
त्रिपुरा में कोरोना के लिए 1480 नमूनों में से 38 को पॉजिटिव पाया गया. ये सभी सिपाहीजला जिले के हैं और ट्रेन में चेन्नई से लौटे हैं.

