#Covaxin भारत में पहली बार कोरोना के वैक्सीन का ट्रायल, एम्स में दिल्ली के एक व्यक्ति को दी गयी कोवैक्सीन
नयी दिल्ली : भारत में शुक्रवार को पहली बार कोरोना के लिए तैयार की जा रही वैक्सीन का परीक्षण दिल्ली के एम्स अस्पताल में किया गया. वहां इस वैक्सीन पर शोध कर रहे डाॅक्टरों ने इसकी पहली डोज दिल्ली के ही एक 30 वर्षीय व्यक्ति को दी. वैक्सीन को कोवैक्सीन नाम दिया गया है और इसे दिए जाने के दो घंटे बाद तक संबंधित व्यक्ति पर इसका कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आया.

डोज देने के बाद दो घंटे तक उसके स्वास्थ्य की निगरानी की गयी और कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आया. अब अगले एक सप्ताह तक संबंधित युवक के स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी.
डाॅ राय ने बताया है कि 3500 लोगों ने वेलंटियरी वैक्सीन के परीक्षण के लिए अपने रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन इनमें एक तिहाई का स्वास्थ्य ही नार्मल पैरामीटर पर है. कुछ और लोगों की हेल्थ रिपोर्ट आने के बाद कल उन्हें वैक्सीन दिया जाएगा.
एम्स में ट्रायल के लिए चुने गए 375 लोगों में मात्र 100 पर फेज वन व टू का ट्रायल किया जाएगा और शेष लोगों का ट्रायल दूसरे सेंटर पर किया जाएगा.
एम्स में जिन्हें पहले फेज की वैक्सीन दी जाएगी उनके स्वास्थ्य की गहन निगरानी की जाएगी और फिर सबकुछ ठीक रहने पर 14 दिन बाद दूसरी वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीनेसन के लिए क्लिनिकल एरिया एम्स में इमरजेंसी के बगल में तैयार किया गया है ताकि संबंधित व्यक्ति को कोई दिक्कत होने पर तुरंत उसे चिकित्सा उपलब्ध कराया जा सके.
आप खुद पर भी करवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन का ट्रायल
देश के 12 स्थानों पर कोरोना के वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने की योजना है, जिसकी शुरुआत आज दिल्ली एम्स से हुआ है. उन दस केंद्रों में पटना एम्स भी शामिल है. कोई भी स्वस्थ व्यक्ति मोबाइल नंबर 7428847499 पर इसके लिए संपर्क कर सकता है और अपने रजिस्ट्रेशन के लिए कह सकता है.
इसके लिए मेल ctaiims.covid19@gmail.com पर मेल कर संपर्क किया जा सकता है.
