सीबीएसइ 10वीं क रिजल्ट जारी, ऐसे देखें, कोरोना काल में ऐसे तय हुआ मूल्यांकन का आधार
नयी दिल्ली : कोरोना काल में लगातार दूसरे साल विपरीत परिस्थितियों में सीबीएसइ 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा देने वाले छात्र व उनके परिजन cbseresults.nic.in व cbse.gov.in लिंक पर रिजल्ट देख सकते हैं। सीबीएसइ ने इसके बारे में ट्वीट कर भी जानकारी दी है।
Central Board of Secondary Education (CBSE) declares Class X results. pic.twitter.com/IM60NhyX7d— ANI (@ANI) August 3, 2021
इस साल कोरोना की वजह से 10वीं की परीक्षा नहीं ली गयी थी। इसके बाद सीबीएसइ ने इंटरनल असेसमेंट स्कीम के आधार पर रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया। ऐसे में इस साल मेरिट लिस्ट नहीं जारी किया जाएगा। हालांकि जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।
CBSE Class X Results to be announced today at 12 Noon.#CBSEResults #CBSE pic.twitter.com/LJU1MUaB4Z
— CBSE HQ (@cbseindia29) August 3, 2021
सीबीएसइ ने मूल्यांकन का जो फार्मूला तय किया है, उसके अनुसार, इंटरनल असेसमेंट 20 अंक, यूनिट टेस्ट या पीरियोडिक टेस्ट 10 अंक, मिडटर्म या हाफइयरली एग्जाम 30 अंक, प्री बोर्ड एग्जामिनिशन 40 अंक को आधार बनाया गया है।
छात्र अपना रिजल्ट उमंग ऐप डाउनलोड कर उस पर भी देख सकते हैं। इसके साथ एसएमएस के जरिए भी 7738299899 पर मैसेज भेज कर रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए छात्र को सीबीएसइ10 फिर रॉल नंबर फिर एडमिट कार्ड आइडी टाइप कर मैसेज करना होगा।
छात्रों को इस साल डिजिलॉकर से डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करना होगा। इसके लिए https://www.digilocker.gov.in/dashboard डिजिलॉकर डॉट गांव डॉट इन को लॉग इन कर रिजल्ट डाउनलोड करना होगा। यह इस वक्त रिजल्ट जारी होने के साथ उपलब्ध है।

