बिहार : एनडीए के PC से पहले भाजपा ने दी सफाई, नीतीश ही नेता, जो उन्हें स्वीकार करेगा वहीं NDA में रहेगा

पटना (Patna): बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में सत्ताधारी एनडीए खेमे में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान के कारण अजीब हालात पैदा हो गए हैं. चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई वाले बिहार एनडीए से बाहर जाने का ऐलान कर दिया और राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए का हिस्सा बने रहने और भाजपा के सहयोगी के भूमिका में रहने की बात कही. ऐसे में अब तक दो दिनों तक चुप रही भाजपा को अब इस मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट करना पड़ रहा है.

एनडीए के पटना में 5 बजे संवादाता सम्मेलन के पूर्व संजय जायसवाल ने सफ़ाई दी ‘ बिहार में NDA के नेता नीतीश कुमार जी है और गठबंधन में सारी बातें नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा हैं और NDA गठबंधन में वहीं रहेंगे जो नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार करेंगे @Suparna_Singh pic.twitter.com/GdJQMBeykq
— manish (@manishndtv) October 6, 2020
मालूम हो चिराग पासवान की पार्टी ने रविवार को एनडीए से अलग होकर बिहार में अलग चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. लोजपा ने इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए का हिस्सा बने रहने की बात कही. वहीं, सोमवार को चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की.
चिराग पासवान ने कहा कि उनका मोदी की डबल इंजन सरकार में पूरा भरोसा है और वे चुनाव बाद ऐसा होता देखना चाहेंगे. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार जन अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे और उनके सात निश्चय – 2 पर हमें दोबारा भरोसा नहीं है.