हाथरस : पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे आप सांसद संजय सिंह पर फेंकी स्याही, लगाए वापस जाओ के नारे
हाथरस : हाथरस गैंगरेप पीड़िता (Hathras Gangrape) के परिवार से सोमवार (5 oct 2020) को मिलने पहुंचे आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के सांसद सिंह (Sanjay Singh) सहित आप प्रतिनिधिमंडल पर एक युवक ने स्याही फेंकी और वापस जाओ के नारे लगाए. संजय सिंह व अन्य आप नेताओं पर स्याही फेंकने वाले युवक का नाम दीपक शर्मा है. दीपक शर्मा को इस घटना के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं, ट्विटर पर दीपक शर्मा को रिहा करने की मांग की जा रही है और इसके लिए रिलीज दीपक शर्मा हैशटैग चलाया जा रहा है.
#WATCH: An unidentified person throws ink at the Aam Aadmi Party (AAP) delegation that is in Hathras to meet the family members of the alleged gangrape victim. pic.twitter.com/mth5GtkXBN
— ANI UP (@ANINewsUP) October 5, 2020
युवक दीपक शर्मा सवर्ण जाति का बताया जा रहा है और वह यह कह रहा था कि ये लोग यहां राजनीति करने आए हैं. युवक के द्वारा स्याही फेंके जाने के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना के बाद आप कार्यकर्ता उग्र हो गए, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान पुलिस व आप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हो गयी.
A delegation of Aam Aadmi Party (AAP) leaders led by Sanjay Singh meet the family members of the alleged gangrape victim in Hathras. pic.twitter.com/pHx3Q3llgh
— ANI UP (@ANINewsUP) October 5, 2020
मालूम हो कि हाथरस में नेताओं का दौरा लगातार जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी दो दिन पहले हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने बुलीगढ गांव गए थे. रविवार को रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पीड़िता के गांव पहुंचे थे. जयंत जब मीडिया से बात कर रहे थे तो उस वक्त पुलिस ने लाठियां भी भांजी थीं. पुलिस ने जयंत व चंद्रशेखर आजाद सहित 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस भी दर्ज किया है.
संयज सिंह ने घटना पर नाराजगी जतायी है और ट्विटर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कायर बताया है. उन्होंने लिखा: हाथरस में कायराना हरकत पुलिस अपनी सुरक्षा में गुड़िया के घर लेकर गई लौटते समय हमला हुआ. एमएलए राखी बिडलान, अजय दत्त व फ़ैसल लाला साथ थे. योगी जी आप ठाकुर नहीं कायर हो, मुझ पर चाहे जितने मुक़दमे लिखो, जेल भेजो, लाठी चलाओ या हत्या करवा दो लेकिन गुड़िया के लिए न्याय की लड़ाई जारी रहेगी.
हाथरस में कायराना हरकत पुलिस अपनी सुरक्षा में गुड़िया के घर लेकर गई लौटते समय हमला हुआ MLA राखी बिडलान अजय दत्त व फ़ैसल लाला साथ थे,योगी जी आप “ठाकुर नही कायर हो” मुझ पर चाहे जितने मुक़दमे लिखो जेल भेजो लाठी चलाओ या हत्या करवा दो लेकिन गुड़िया के लिये न्याय की लड़ाई जारी रहेगी pic.twitter.com/8DA9ln4ZYo
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 5, 2020