ओमिक्रोन के खतरे के बीच भारत बायोटेक ने बूस्टर डोज के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए किया आवेदन

नयी दिल्ली : भारत की प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक की कोशिशों को अगर सरकार की मंजूरी मिलती है तो जल्द ही देश में कोविड का बूस्टर डोज उपलब्ध हो सकता है, जिसकी जरूरत लगातार बतायी जा रही है। न्यूज एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि भारत बायोटेक ने अपने इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज़ के लिए डीसीजीआइ को फेस 3 क्लीनिकल ट्रायल आवेदन दिया है।
भारत बायोटेक ने अपने इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज़ के लिए DCGI को फेस 3 क्लीनिकल ट्रायल आवेदन दिया है जो कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीकाकरण वाले लोगों को दिया जा सकता है: सूत्र— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2021
सबसे अहम बात यह कि इस बूस्टर डोज को कोविशील्ड और कोवैक्सनी दोनों लगवाने वालों लोगों को दिया जा सकता है। भारत बायोटेक की यह कोशिश इस मायने में अहम है कि बार-बार यह कहा जा रहा है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए दो डोज के टीकाकरण के बाद बूस्टर डोज भी लगवाना बेहतर होगा।
इस समय देश-दुनिया में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा बढा है। इसको लेकर भारत में चिंताएं लगातार गहरा रही हैं और तीसरे चरण के महामारी के खतरे को पूरी तरह से खारिज नही ंकिया जा रहा है।