आईपीएल के दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब(Kings XI Punjab) के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर देखने को मिलेगी. 2019 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया था. दिल्ली की टीम अपने पिछले साल के शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी.

कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे के टीम से जुड़ने के बाद दिल्ली की टीम और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. कप्तान का मानना है कि रहाणे बल्लेबाज़ी क्रम को और भी मजबूती देने में मदद करेंगे.
कप्तान ने कहा, “देश के बाहर आईपीएल में खेलना इस साल क्रिकटर्स के लिए एक बड़ी चुनौती है. लेकिन दुबई की स्लो विकेट उनकी टीम को टूर्नामेंट जितनी आगे बढ़ेगी उतनी ही मदद करेगी.” दिल्ली की टीम में इस साल अश्विन और रहाणे जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है. टीम के पास पहले ही शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, पंत, रबाडा, अमित मिश्रा जैसे ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं.