टीम इंडिया को नहीं खलेगी रविंद्र जडेजा की कमी, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मिला ये घातक ऑलराउंडर

खेल डेस्क: टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के वजह से टीम इंडिया से लंबे वक्त के लिए बाहर हो गए हैं। रविंद्र जडेजा आगामी टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका है, लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस खिलाड़ी की कमी को पूरा करने के लिए एक ऑल राउंडर मिल गया है। ये खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है।

बता दें कि अक्षर पटेल ने भारतीय टीम (Indian team) के लिए अब तक 26 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें अक्षर ने 18.38 की 147 रन बनाए हैं। बतौर गेंदबाज अक्षर पटेल इन मुकाबलों में 21 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान अक्षर का इकॉनमी रेट 7.27 का है। पिछले कुछ समय से लगातार अक्षर पटेल टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। वहीं कई मुकाबलों में अपने बलबूते उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई है। अक्षर ने टीम इंडिया के लिए छह टेस्ट मैच और 44 वनडे मुकाबले खेले हैं।