नवरात्र में रश्मि देसाई ने किया बंगाली लुक में अपना फोटो शेयर, फैंस की धड़कने हुई तेज
समृद्ध डेस्क : बिग बॉस सीजन-13 (Bigg Boss Season-13) में आयी रश्मि देसाई (Rashmi Desai) सबसे क्यूट एक्ट्रेस में से एक है. रश्मि ने न सिर्फ बिग बॉस बल्कि कई सारे टेलीविज़न शोज में अपना जलवा बिखेरा है. अब उन्होंने इस नवरात्र में बंगाली लुक में अपनी फोटो शेयर की हैं (Shared her photo in Bengali look). जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं जिसे देखने के बाद यूज़र्स के कॉम्प्लिमेंट्स की बारिश रूक ही नहीं रही हैं. एक मीडिया यूजर (Media user) ने लिखा, ‘कातिलाना लुक’. एक ने लिखा, ‘कितना सोना तुझे रब ने बनाया’. एक ने लिखा, ‘अति सुन्दर’. एक ने लिखा, ‘परफेक्ट बंगाली’.
View this post on Instagram
A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on Oct 19, 2020 at 10:06pm PDT
रश्मि की बंगाली लुक्स में शेयर की गयी इस फोटो को देखने के बाद उनके फैंस की धड़कने तेज़ हो गयी हैं. रश्मि हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. इसलिए उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. ऐसे में इंस्टाग्राम (Instagram) पर बंगाली बाला (Bengali girl) के रूप में शेयर की गयी तस्वीरों ने उनके फैंस के होश उड़ा दिए हैं.
View this post on Instagram
Stay wonderful 💞 . . #rashamidesai #teamrashamidesai #attitude #fire #immagical✨🧞♀️🦄
A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on Oct 6, 2020 at 11:45pm PDT
जानकारी के लिए बता दें एक्ट्रेस कई पॉपुलर शोज में नज़र आ चुकी हैं (Actress has appeared in many popular shows). उतरन, दिल से दिल तक, नागिन और बिग बॉस जैसी पॉपुलर शोज का हिस्सा रही रश्मि को काफी पहले से पसंद किया जाता रहा है. उन्होंने उतरन से अपने टेलीविज़न जर्नी (Television journey) की शुरआत की और हाल ही में वह नागिन-4 में नजर आ चुकी हैं.
View this post on Instagram
💜💜💜 . . #ItsAllMagical #RashamiDesai
A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on Jul 26, 2020 at 7:04am PDT
रश्मि देसाई टेलीविजन इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक है. उनका क्यूट फेस और अट्रैक्टिव लुक फैंस को बेहद पसंद आता है. बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रही रश्मि को उनके फैंस इतना पसंद करते हैं कि कई यूज़र्स ने बिग बॉस सीजन-14 में उनके आने की डिमांड की.
View this post on Instagram
A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on Sep 12, 2020 at 6:54am PDT
रश्मि टीवी की जानीमानी एक्ट्रेसेस में से हैं. जिन्होंने अपने लाइफ में एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनने के लिए काफी संघर्ष (Struggle) किया है. वहीं आज उनके चाहने वाले भी लाखों- करोड़ो की तादाद में हैं. रश्मि ने फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है. पर ज़्यादा बेहतर पहचान उन्हें टेलीविज़न इंडस्ट्री से मिली.

