जयपुर लिटरेचर फेस्टीवल में सीएए-एनआरसी पर क्या बोलीं नंदिता दास?

जयपुर : अभिनेत्री नंदिता दास ने भी आज संशोधित नागरिकता कानून एवं एनआरसी पर अपनी राय रखी. जयपुर लिटरेचर फेस्टीवल को संबोधित करते हुए नंदिता दास ने कहा कि जो लोग यहां चार पीढियों से रह रहे हैं, उन्हें अब आप कह रहे हैं कि यह तुम्हारा देश नहीं है, यह बहुत दुखदायी है. उन्होंने कहा कि मैं सोचती हूं कि हर किसी को इस पर बोलना चाहिए. लोग इस पर बोल रहे हैं और सभी जगह स्वाभाविक विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
Actor Nandita Das on #CAA, in Jaipur: People who have been here from four generations, you are telling them that this is not your country, this is very upsetting. I believe everyone should speak over it. In fact, people are speaking and there are spontaneous protests all over. pic.twitter.com/sN8fqXki13— ANI (@ANI) January 23, 2020
उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी के बीच खतरनाक रिश्ता है, यह हमसे भारतीय होने का सबूत मांग रहा है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है और बेरोजगारी बढ गयी है. उन्होंने कहा कि छात्रों ने ही सही इसका विरोध किया.
नंदिता दास ने कहा कि हर जगह अब शाहीन बाग बन रहे हैं, क्योंकि इतने सारे लोग सड़क पर आ गए हैं. हर एक नागरिक, एक इंसान के हिसाब से, हम सबको इसके खिलाफ बोलना चाहिए. हमारे देश का जो मान है, बुनियाद है, उसे संभाल कर रखना चाहिए.