खेत में युवती का शव मिलने से आस-पास के इलाकों में फैला सनसनी

लोहरदगा: लोहरदगा जिला (Lohardaga District) के बगड़ू थाना क्षेत्र की बेठहठ पंचायत के पास लावागाई नहर के समीप एक युवती का शव मिला है. शव मिलने से आस-पास लोगों में सनसनी (Sensation) फैल गया है. मिली जानकारी के अनुसार युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए हॉस्पिटल (Hospital) भेज दिया है.

इसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस निरीक्षक चंद्रमोहन हांसदा (Police Inspector Chandramohan Hansda), बगड़ू थाना प्रभारी सुखराम उरांव (Bagdu police station in-charge Sukhram Oraon) एवं पुलिस बल के जवानों द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बगड़ू थाना प्रभारी सुखराम उरांव का कहना है कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद मामला के संबंध में स्पष्ट जानकारी दी जा सकती है.