झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार सतीश वर्मा का निधन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ, दैनिक भास्कर रांची संस्करण के पॉलिटिकल एडिटर सतीश वर्मा जी के निधन की समाचार सुन मन व्यथित है।मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति है। पॉलिटिकल एडिटर के रूप में अक्सर उनसे मुलाकात होती थी । वे जुझारू, कर्मठ और बेहद सुलझे हुए इंसान थे। अपनी लेखनी और विनम्रता 1/2
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 8, 2020
वे जुझारू, कर्मठ और बेहद सुलझे हुए इंसान थे. अपनी लेखनी एवं विनम्रता से उन्होंने सबको प्रभावित किया था. मैं भगवान से उनकी आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं.
से उन्होंने सबको प्रभावित किया था।
मैं भगवान से उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूँ। 2/2
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 8, 2020
उधर, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने भी सतीश वर्मा को श्रद्धांजलि दी है और उनके निधन पर दुःख प्रकट किया है. वहीं, भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव व अन्य लोगों ने भी सतीश वर्मा के निधन पर शोक जताया है.
