#Yes_Bank यश बैंक संकट पर एसबीआइ चीफ का बड़ा एलान, जानिए क्या बोले
नयी दिल्ली : यश बैंक के संकट से इसके ग्राहक ही नहीं शेयर बाजार के आम निवेशक, दूसरे बैंकों के खातधारी भी चिंतित हैं. इस मामले में आज स्टेट बैंक आफ इंडिया के चेयरमैन रजनीश कुमार ने थोड़ी राहत देने वाली बात कही है. उन्होंने कहा कि यश बैंक के स्टेक खरीदने पर एसबीआइ की लीगल टीम काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमने स्टाॅक एक्सचेंज के जनिए यह जानकारी दी है कि एसबीआइ बोर्ड ने यश बैंक में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की संभावना पर अपनी मंजूरी दे दी है.

Rajnish Kumar, SBI Chairman: The total quantum of investment in #YesBank is at Rs 2,450 crore.Depositors’ money not at risk at all. https://t.co/pB64OsprVv pic.twitter.com/8REE7ys5bI
— ANI (@ANI) March 7, 2020
उधर, यश बैंक के ग्राहकों में अभी भी भय का माहौल है. न्यूज एजेंसी एएनआइ ने सुबह अहमदाबाद से यश बैंक ब्रांच की तसवीरें जारी की. सीजी रोड ब्रांच से अपना पैसा निकालने के लिए लोगों की सुबह से भारी भीड़ लग गयी. रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने इस बैंक से प्रत्येक महीने में निकासी की अधिकतम सीमा 50 हजार करोड़ रुपये तय की है.
अहमदाबाद: यस बैंक की सी.जी.रोड ब्रांच से अपना पैसा निकालने के लिए बैंक के बाहर लगी लोगों की भीड़। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक से एक महीने में निकासी की अधिकतम सीमा 50,000 रुपये तय की है। #YesBank pic.twitter.com/kqzgtYfWtP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2020
