कोरोना से शेयर बाजार में ऐतिहासिक गिरावट, आठ प्रतिशत टूट कर बंद हुआ बाजार
मुंबई : भारतीय शेयर बाजार के लिए आज बेहद बुरा दिन रहा. दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी करीब आठ प्रतिशत टूट कर बंद हुए. बाजार में यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय कारकों से आयी. कल विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जैसे ही कोरोना को महामारी घोषित किया, दुनिया भर के बाजार में तेज गिरावट शुरू हो गयी. पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था इस वक्त कोरोना वायरस के खतरे के के कारण गिरावट पर है. कल अमेरिकी बाजार में ही कोरोना के कारण पांच प्रतिशत की गिरावट आयी थी.
Sensex at 32,617.47, down by 3079.93 points pic.twitter.com/MmCwK8e7IV— ANI (@ANI) March 12, 2020
सेंसेक्स आज दिन भर बड़ी गिरावट पर कारोबार करता रहा और दोपहर साढे तीन बजे 2919 अंक गिर कर 32778 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 825 अंक गिर कर 9633 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी आज 10040 के हाइ पर और 9508 के लो पर रहा. सेंसेक्स के प्रमुख सूचकांक में आज सबसे अधिक बीएसइ भारत 22 इंडेक्स टूटा.
निफ्टी बैंकिंग इंडेक्स 8.75 प्रतिशत टूटा, जबकि निफटी आटो 7.99 प्रतिशत व निफ्टी मिडकैप 8.09 प्रतिशत टूटा. निफ्टी के 27 शेयर आज 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए.