रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति से धक्का-मुक्की, हंगामे के बाद राज्यपाल बैठक में नहीं हुईं शामिल
रांची : रांची विश्वविद्यालय (डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय) के छात्रों के एक दल ने बुधवार को सीनेट की बैठक के दौरान हंगामा किया। सीनेट की बैठक में शामिल होने की मांग को लेकर छात्र संध के सदस्यों ने हंगामा व नारेबाजी की और उनकी धक्का-मुक्की के शिकार विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ एसएन मुंडा हो गए। हंगामे के बाद राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू के बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

धरना दे रहे छात्रों ने बैठक में छात्र संघ के प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग की और इस मांग को लेकर कुलपति डाॅ एसएन मुंडा से धक्का-मुक्की की। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों व विश्वविद्यालय के प्राक्टर ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। बामुश्किल पुलिस कर्मियों ने उन्हें भीड़ से निकाला। अंत में कुलपति ने छात्र संघ के प्रमुख सदस्यों को बैठक में शामिल होने की अनुमति दी जिसके बाद धरना खत्म हुआ और विलंब से बैठक आरंभ हुई।
कुलपति ने कहा है कि नए विश्वविद्यालय में वीसी, शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए आवास बनाए जाएंगे। मेडिकल, लाॅ व इंजीनियरिंग काॅलेज खोले जाएंगे। साथ ही विश्वविद्यालय में आपदा विभाग भी खुलेगा।
