रांची के अखबार : झारखंड में एक दिन में रिकार्ड 72 कोरोना केस, जमशेदपुर में अकेले 43, अन्य खबरें
प्रभात खबर की लीड खबर है : केंद्र ने दी होटल, रेस्त्रां व माॅल व होटल खोलने की मंजूरी, अब झारखंड सरकार लेगी फैसला. अखबार ने इसे अनलाॅक 1.0 बताया. अखबार ने लिखा है कि कंटोनमेंट जोन में पाबंदियां जारी रहेंगी. अखबार ने एक दूसरीदूखबर दी है कि राज्य में 136 कोंटनमेंट जोन हैं और उसके बाहर ही छूट मिलेगी. सोनू सूद का एक इंटरव्यू है कि सभी मजदूरों को घर पहुंचाकर चैन लूंगा. अखबार ने अपने कवर पेज दो पर लीड खबर दी है: झारखंड में एक दिन में रिकाॅर्ड 72 पाॅजिटिव. सभी 24 जिलों में कोरोना संक्रमण पहुंचा, जमशेदपुर में सर्वाधिक 43 संक्रमित मिले. कुल मामले 594 हो गए. आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है और इस मौके पर अखबार ने एक ऐसे शख्स की कहानी छापी है जो खुद कैंसर पीड़ित है और तंबाकू के खिलाफ अभियान चला रहा है. यह कहानी पलामू के 69 साल के अमरेश कुमार अग्रवाल की है. यह खबर है कि स्कूल खोलने का निर्णय स्थगित हो गया है और गोला-रजरप्पा से खबर है कि पुल निर्माण में लगे गार्ड व चालक अगवा किए गए. यह खबर है कि झारखंड में भी टिड्डी दल के हमले की आशंका है और इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है. यह खबर है कि कोरोना काल में भविष्य की चिंता में बढ रहा लोगों का तनाव, सीआइपी प्रबंधन ने इसलिए हेल्पलाइन खोला है.

दैनिक भास्कर की लीड खबर है : अनलाॅक – 1, अब हमारे हवाले वतन साथियों, झारखंड में 14 जून तक सीमित छूट की उम्मीद. अखबार ने लिखा है कि सिर्फ कोंटनमेंट जोन 30 जून तक लाॅक रहेंगे और राज्य सरकारें छूट पर फैसला लेंगी. यह आकलन है कि झारखंड में कुछ छूट मिलेगी लेकिन केंद्र से कम मिलेगी. दूसरी अहम खबर है कि कोरोना बेकाबू, राज्य में एक दिन में मिले 72 केस और संक्रमण सभी जिलों में फैल गया है. एक खबर है कि हाॅटस्पाॅल न्यूयार्क में 83 दिन बाद काम पर लौटेंगे चार लाख लोग.
