रांची के अखबार : रांची-पटना नई रेल दिसंबर तक होगी तैयार, दुर्गापूजा में 28 ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव
Jharkhand Top News

यह खबर है कि इस सप्ताह झारखंड में जिम, बार व क्लब खुल जाएंगे. इसके लिए पहले स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. झारखंड के यात्री बस संचालकों को छह महीने के रोड टैक्स से राहत दी जाएगी. यह खबर है कि दिसंबर तक रांची-पटना रेल लाइन तैयार हो जाएगी इससे रांची-पटना की दूरी 30 किमी कम हो जाएगी और यात्रा में 13 घंटे की जगह 11 घंटे का समय लगेगा. नयी रेल लाइन पर ट्रेनें रांची, मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा होते हुए पटना जाएगी. अखबार ने पहले पन्ने पर राज्य सरकार के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के देवघर के मधुपुर में उनके गांव में उनके अंतिम संस्कार की तसवीर छापी है, जिसमें सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हुए.
अखबार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पंजाब से शुरू हुई खेती बचाओ यात्रा की खबर प्राथमिकता से दी है. हेडिंग है नए किसान कानून कृषि विरोधी, सत्ता में आते ही करेंगे रद्द. अंदर के पन्ने पर खबर है कि दुर्गापूजा में 28 ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है.
हिंदुस्तान अखबार ने बिहार चुनाव में रामविलास पासवान की लोक जन शक्ति पार्टी के अकेले जाने को लीड खबर बनाया है. अखबार ने लिखा है कि संसदीय बोर्ड ने यह फैसला लिया है और कहा है कि चुनाव के बाद भाजपा को पार्टी समर्थन देगी. पूर्णिया में दलित नेता शक्ति मल्लिक के हत्या मामले में दर्ज प्राथमिकी में तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव का नाम शामिल किया गया है. शक्ति पहले राजद के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव थे.
खूंटी से खबर है कि एक ग्राम प्रधान को घर में घुस कर गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्द्धन ने कहा है कि सरकार ने अगले साल जुलाई तक 20 से 25 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. 169 कंपनियां दुनिया भर में कोरोना का टीका बनाने में लगी हैं, 26 कंपनियों का टीका मानव परीक्षण के चरण में है. अखबार ने एक खबर दी है कि झारख्ंाड की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट गयी है.
