रांची के अखबार : झारखंड में कोरोना से मरने वाले अधिकतर मरीज गंभीर बीमारियों से पीड़ित
रांची : प्रभात खबर अखबार ने आज कोरोना से होने वाली मौतों की खबर को लीड में छापा है. झारखंड के संदर्भ में लिखी गयी इस खबर का शीर्षक है : कोरोना से मरने वाले 93.96 प्रतिशत गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे. अखबार के अनुसार, झारखंड के दो अक्तूबर तक कोरोना से 729 संक्रमितों की मौत हुई जिनमें 685 को पहले से कोई न कोई गंभीर बीमारी थी. मरने वालों में डायबिटीज, किडनी, हृदय रोग के सबसे अधिक मरीज थे. राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा है कि 50 साल से अधिक उम्र के लोग कोरोना को लेकर सतर्क रहें.

अखबार ने झारखंड सरकार के मंत्री व झामुमो विधायक हाजी हुसैन अंसारी के निधन की खबर को प्रमुखता दी है. अखबार ने लिखा है कि 74 वर्षीय हाजी हुसैन अंसारी ने एक दिन पहले कोरोना को हराया था. वे कोरोना से संक्रमित हुए थे और शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी, लेकिन शनिवार को उनका निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी.
जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नए कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताया है. उन्होंने कहा है कि नए कृषि कानून से अर्थव्यवस्था में किसान हिस्सेदार बनेंगे. एक खबर है कि केंद्र सरकार छोटे कारोबारियों को कोरोना काल में कर्ज पर बड़ी राहत देने की तैयारी में है. इसके तहत दो करोड़ तक के कर्ज के ब्याज पर ब्याज छह महीने तक नहीं लिया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उदघाटन किए दुनिया की सबसे लंबी सड़क सुरंग की खबर भी है. इसका शीर्षक है: दुनिया की सबसे लंबी अटल सुरंग खुली, सामरिक रूप से अहम. यह 9.02 किमी लंबी है और दस हजार फीट के हाइट पर स्थित है.
अंदर के पन्ने पर अखबार ने कोरोना को लेकर एक खबर डाॅक्टरों के हवाले से दी है कि कमजोरी और थकान ज्यादा मायने नहीं रखती है, चलने पर सांस फूले तो फौरन अस्पताल जायें. यह खबर है कि सरकारी स्कूलों में मात्र 28 प्रतिशत बच्चों तक ही आॅनलाइन लर्निंग मेटेरियल पहुंच रहा है.
हिंदुस्तान अखबार ने मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की मौत को लीड खबर बनाया है. हेडिंग दिया है: कोरोना संक्रमित मंत्री हाजी हुसैन की मौत. बिहार चुनाव को लेकर खबर है महागठबंधन में सीटें बटी, वीआइपी बाहर. सीटों को लेकर नाराजगी जताते हुए वीआइपी के नेता मुकेश सहनी गठबंधन से बाहर हो गए. रांची से खबर है कि सात साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, विरोध में हंगामा तोड़फोड़.
जैक की मैट्रिक व इंटर की पूरक परीक्षा दुर्गा पूजा के बाद होगी. राहल गांधी व प्रियंका गांधी के हाथरस पीड़िता के गांव पहुंचने की खबर भी है. यह खबर भी है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी ही की थी, उनकी हत्या नहीं की गयी थी. हिंदुस्तान ने एक एक्सक्लूसिव खबर दी है कि गलत गणित से नौ करोड़ का पर्यावरण जुर्माना 130 करोड़ हो गया.
