रांची के अखबार : झारखंड विधानसभा में सरना आदिवासी धर्मकोड का प्रस्ताव पारित
रांची : प्रभात खबर ने आज पहले पन्ने के लीड में खबर दी है कि झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में सरना आदिवासी धर्मकोड का प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित हो गया. राज्य सरकार ने जनगणना में सरना आदिवसी धर्मकोड को काॅलम जोड़ने की मांग इस प्रस्ताव के जरिए की है, ताकि आदिवासियों के अलग धार्मिक अस्तित्व की पहचान कायम रहे और वह मजबूत हो. प्रस्ताव में पहले आदिवासी/सरना धर्मकोड का जिक्र था, जिसे विपक्ष के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा के सुझाव पर बदलकर सरना आदिवासी धर्मकोड कर दिया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि अब राज्य सरकार इस प्रस्ताव को केंद्र के पास भेजेगी. उन्होंने कहा कि यह आदिवासियों के वजूद का सवाल है और इससे देश भर के आदिवासी एक सूत्र में बंधेंगे.

इस साल झारखंड को 80 टन रिकार्ड खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बिहार में विकास की जीत हुई है. प्रधानमंत्री ने बुधवार की शाम बिहार चुनाव परिणाम को लेकर दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
