रांची के अखबार : पाकिस्तान ने कबूला की दाऊद उसके यहां ही है, कृषि मंत्री बादल को भी कोरोना, अन्य खबरें
रांची : प्रभात खबर ने झारखंड की 36 जातियों को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्रीय सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय को भेजने की खबर को लीड स्टोरी बनाया है. इसका शीर्षक है: राज्य की 36 जातियों को केंद्रीय ओबीसी सूची में लेने का प्रस्ताव. अखबार ने लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस पर केंद्र से मंजूरी मिलने पर केंद्र सरकार की नौकरियों में राज्य के इन जातियों के युवाओं को लाभ मिलेगा.

यह खबर भी है कि झारखंड के कृषि मंत्री बादल कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. वहीं, 872 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 814 ठीक हो गए. कोरोना से अबतक 310 लोगों की मौत हो चुकी है. रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कोरोना संक्रमित गढवा के युवक ने फांसी लगाकार जान दे दी. वह पहले तल्ले व ग्राउंड फ्लोर के बीच गले में गमछा बांध कर लटक गया.
हिंदुस्तान अखबार में भी लगभग वहीं खबरें पहले पन्ने पर हैं, जिन्हें प्रभात खबर ने जगह दी है. इस अखबार ने भी 36 ओबीसी जातियों को केंद्रीय सूची में शामिल करने के प्रस्ताव को लीड खबर बनाया है. दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान की स्वीकारोक्ति भी है. अखबार ने खबर दी है कि कृषि मंत्री बादल को कोरोना संक्रमण हो गया है और 980 नए सक्रमित मिले हैं और 16 की मौत हुई है. एक कोरेाना संक्रमित युवक द्वारा रांची में फांसी लगाने की खबर भी है. केंद्र द्वारा राज्यों को पत्र लिख कर यह कहना कि लोगों की एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही न रोकें इस खबर को पहले पन्ने पर अखबार ने प्रमुखता से छापा है.
