रांची के अखबार : कांग्रेस का बड़ा आरोप भाजपा झारखंड में चला रही है ऑपरेशन लोटस, CBSE 10th का रिजल्ट आज
कांग्रेस शासित राज्य जिस तरह से राजनीतिक अस्थिरता में पड़ रही हैं, वैसे में झारखंड को लेकर चिंताएं व्यक्त की जाती हैं. कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष व वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने इस संबंध में भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह राज्य की हेमंत सोरोन सरकार को पचा नहीं पा रही है और अस्थिर करने के लिए ऑपरेशन लोटस चला रही है। प्रभात खबर ने इस खबर को टाॅप बाॅक्स में रखते हुए उरांव के हवाले से लिखा है कि राज्यसभा चुनाव के समय से ही पार्टी के विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि खुद विधायकों ने उन्हें इस बारे में बताया है। कांग्रेस ने चार विधायकों को प्रलोभन देने की बात कही है। कांग्रेस व झामुमो ने एकजुटता की कवायद शुरू कर दी है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह से पूरे मामले पर चर्चा की गयी है।

अखबार ने राज्य में 15 डीसी सहित 18 आइएएस अधिकारियों के ट्रांसफर की खबर दी है. छवि रंजन रांची के नए डीसी बनाए गए हैं. देश के पहले दृष्टिबाधित आइएएस राजेश सिंह को बोकारो का डीसी बनाया गया है. यह खबर भी है कोल ब्लाॅक नीलामी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा है. धनबाद नगर निगम में 14वें वित्त आयोग की राशि में हुई गड़बड़ी की जांच का आदेश सीएम हेमंत सोरेन ने एसीबी को दे दिया है. अखबार के अनुसार, इसमें 200 करोड़ का घोटाला हुआ है. बेतला नेशनल पार्क में एक हथिनी की मौत हो गयी है. राजस्थान के राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस हाइकमान द्वारा राज्य के उपमुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को सभी पदों से बर्खास्त किए जाने की खबर भी है.
अखबार ने यह खबर दी है कि पीएलएफआइ सुप्रीमो का बिजनेस पार्टनर फुलेश्वर गोप गिरफ्तार किया गया है. उसे एनआइए ने गिरफ्तार किया है. वह काले पैसे को सफेद बनाता था. उसने पीएलएफआइ चीफ दिनेश गोप की पहली पत्नी के साथ साझेदारी में कंपनी खोली थी.
हिंदुस्तान की लीड खबर है: रांची के कोने-कोने में फैला कोरोना. अखबार के अनुसार, राज्य में 247 नए कोरोना मरीज मिले जिसमें 53 रांची के अलग-अलग हिस्से के हैं और चार कोरोना रोगियों की मौत हो गयी है. सचिन पायलट की बर्खास्तगी की खबर प्रमुखता से है. अखबार ने खबर दी है कि सीबीएसइ की दसवीं का परीक्षा परिणाम आज आएगा. दिल्ली से एक संभावना वाली खबर है कि प्रवासी श्रमिकों को बीमा व पेंशन की सुविधा मिल सकती है. अखबार ने लिखा है कि श्रम मंत्रालय की स्थायी समिति ने इस ंसंबंध में गाइड लाइन तैयार की है. अमरनाथ की छडी़ मुबारक के कर्ता धर्ता व दशनामी अखाड़े के महंत दीपेंद्र गिरी पर आतंकी हमले का खतरा है.
