रांची के अखबार : झामुमो अपने बूते बिहार में सात सीटों पर लड़ेगा चुनाव, कहा – युवा तेजस्वी भूले मर्यादा
रांची : प्रभात खबर ने आज लीड खबर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यूपीए में में दरार पड़ने को बनाया है. अखबार ने शीर्षक दिया है: झामुमो बिहार में सात सीटों पर अपने बूते लड़ेगा चुनाव. अखबार ने लिखा है कि बिहार मेें झारखंड मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई वाले गठबंधन से अलग हो गया. झामुमो बिहार में झाझा, चकाई, मनिहारी, कटोरिया, धमदाहा, पीरपैंती और नाथनगर सीटों पर चुनाव लड़ेगा. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि काफी इंतजार के बाद यह निर्णय लिया गया है और जरूरत पड़ने पर हम और सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लेंगे. वहीं, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि यह संगठन का निर्णय है और हमारी पार्टी का दायरा बढा है.

अखबार के केवर पेज 2 पर खबर है कि जीएसटी के लिए झारखंड ने केंद्र से मांगा 3300 करोड़ जबकि मिला 318 करोड़. यह खबर भी है कि छह कोल ब्लाॅक से 40 मिट्रिक टन कोयले का खनन सीसीएल करेगा. एक खबर है कि कोरोना मरीजों को पेट के बल लिटा कर उनका सांस लेने की क्षमता बढायी जा रही है और इलाज की प्रोन वेंटिलेशन तकनीक कारगर साबित हो रही है. बीपीएल बच्चों के लिए निजी विद्यालयों को हर महीने 750 रुपये मिलेंगे.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि दूसरे राज्यों के लिए ट्रेन और बस पर निर्णय सोच-विचार कर ही लिया जाएगा. राज्य में 16 अक्तूबर से बनने लगेंगे लर्निंग व ड्राइविंग लाइसेंस. रांची के मानसिक आरोग्यशाला सीआइपी में अब वीडियो चैट से होगा मरीजों का इलाज. इसके लिए दो नंबर भी जारी किए गए हैं. एक खबर है कि पंडरा बाजार समिति में नेपाल से गैर कानूनी ढंग से मटर आ रहा है.
हिंदुस्तान अखबार ने खबर दी है कि बिहार में झामुमो ने अकेले सात सीटों पर चुनवा लड़ने का ऐलान कर दिया. गठबंधन में सीटें नहीं मिलने पर झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव राजनैतिक मर्यादा भूल गए हैं, लेकिन झामुमो लालू प्रसाद यादव का आदर करता है और करता रहेगा. वहीं, झारखंड राजद की प्रवक्ता अनीता यादव ने कहा है कि झामुमो को बिहार चुनाव में राजद का साथ देना चाहिए. मुख्मयंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि नेतरहाट विद्यालय की खोई पहचान लौटाएंगे.
