रांची के अखबार : नियोजन नीति के तहत नियुक्त शिक्षकों की नौकरी बचाने सुप्रीम कोर्ट जाएगी झारखंड सरकार, अन्य खबरें
रांची : प्रभात खबर ने आज टाॅप बाॅक्स में कोयला कर्मियों को मिलने वाले बोनस को जगह दी है. अखबार ने खबर को शीर्षक दिया है : कोल इंडिया कर्मियों को 68, 500 रुपये बोनस, 22 तक जाएगा खाते में. अखबार ने खबर दी है कि ठेका मजदूरों को भी बोनस मिलेगा. कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल की मौजूदगी में स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

अखबार ने खबर दी है कि यूरोप में कोरोना की दूसरी लहर शेयर बाजार पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. दस सत्रों से भारतीय शेयर बाजार की तेजी गिरावट में बदल गयी. बंबई स्टाॅक एक्सचेंज 1066 अंक यानी 2.61 प्रतिशत तक गिरा.
यह खबर है कि झारखंड सरकार नियोजन नीति के तहत नियुक्त किए गए शिक्षकों की नौकरी बचाने सुप्रीम कोर्ट जाएगी. इसके लिए स्पेशल लीव पिटीशन दायर किया जाएगा और हाइकोर्ट के आदेश को चुनौती दी जाएगी. राज्य में 50 हजार यूनिट रक्त संचय का लक्ष्य था, जिसमें 4659 यूनिट का लक्ष्य हासिल कर लिया गया.
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी के परिवार पर अश्लील टिप्पणी करने वाले लड़के को गुजरात से पुलिस रांची लेकर आयी, उसने कहा कि वह बचपन से धौनी का प्रशंसक है, लेकिन खेल में खराब प्रदर्शन करने पर आक्रोश में धमकी दी. यह खबर है 10, 810 ठेला खोमचा वालों को सस्ती दर पर कर्ज दिया जाएगा. अंदर के पन्ने पर खबर है कि रांची की मेयर आशा लकड़ा बैठक में नगर आयुक्त मुकेश कुमार का इंतजार करती रहीं पर वे नहीं आए. बैठक टैक्स कलेक्शन के लिए एजेंसी चयन के विवाद को सुलझाने के लिए बुलायी गयी थी.
