रांची के अखबार : हेमंत बोले केंद्र से छीन कर लेंगे अपना हक, आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड को केंद्र से उसका हक नहीं मिला रहा है और हम भीख नहीं मांगेंगे छीन कर लेंगे. मुख्यमंत्री सोरेन शनिवार को देवघर दौरे पर थे. उन्होंने इस दौरान वहां बाबा मंदिर में पूजा अर्चना भी की. केंद्र के पास राज्य के बकाया पैसों को लेकर मुख्यमंत्री का पहले से सख्त तेवर और सख्त हो गया जब केंद्र ने अपने उपक्रम डीवीसी का झारखंड के पास बकाया पैसा काट लिया. झामुमो ने आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी दी है और मुख्यमंत्री ने कहा है कि एनडीए के 12 सांसद पक्षपात पर चुप क्यों हैं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन के वितरण व प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की. देश में पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा. शीर्षक है कि चुनाव आयोजन की तरह वैक्सीन का वितरण होगा. पीएमओ के हवाले से उल्लेख है कि तीन वैक्सीन का परीक्षण उन्नत चरण में है, दो दूसरे व एक तीसरे चरण में है.
झारखंड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है और उनके लंग्स ट्रांसप्लांट की तैयारी है. यह खबर है जेट एयरवेज के नए मालिक बने मुरारी जालान. रांची से की थी व्यवसाय की तैयारी. झारखंड के 1203 स्कूल में कंप्यूटर की पढाई शुरू होगी. समग्र शिक्षा अभियान के तहत एक विद्यालय में 10 कंप्यूटर लगाए जाएंगे.
