रांची के अखबारों की सुर्खियां : गैर मजरूआ जमीन पर बना है पूर्व डीजीपी डीके पांडेय का आवास, जेपीएससी मेंस का रिजल्ट जारी, अन्य खबरें
रांची : रांची के अखबारों में आज छठी जेपीएससी मेंस का रिजल्ट जारी होना, राज्य में तीन नयी उपराजधानियों के गठन पर सरकार की मुहर दो अहम खबरें हैं. इसके अलावा अखबारों की अपनी-अपनी खबरें हैं. जैसे प्रभात खबर ने भूमि की गड़बड़ी पर स्टोरी की है तो हिंदुस्तान ने सेना पर. आज के प्रमुख अखबारों में सबसे चैंकाने वाली खबर दैनिक जागरण ने दी है कि झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय का कांके में बना घर गैर मजरूआ भूमि पर है.

अखबार ने सोशल मीडिया पर चल रहे एक दावे का उल्लेख किया जिसमें कहा जा रहा है कि कर्नाटक के एक किसान उसेन बोल्ट का रिकार्ड तोड़ दिया. उसेेन ने 9.58 सेेकेंड में 100 मीटर की दूरी तय करने का वल्र्ड रिकार्ड अपने नाम किया था, पर इस किसान ने यह 9.55 सेकेंड में कर दिखाया. अंतरराष्ट्रीय पैदल चाल चैंपियनशिप की खबर है कि भावना जाट ने ओलिंपिक के लिए क्वाइलीफाइ किया. अखबार ने खबर दी है कि छठी सिविल सेवा मेंस का रिजल्ट जारी हो गया और इसमें 990 लोग सफल रहे हैं. 24 फरवरी को इसका इंटरव्यू हो सकता है. अखबार के अनुसार, 326 पदों के लिए जेपीएससी की 2015-16 से प्रक्रिया चल रही है. एक खबर है कि आज आइआइएम के कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शामिल होंगे. अखबार ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर एक स्टोरी की है और लिखा है कि शिक्षकों के कुल 95615 पद सृजित हैं, जिसमें 23611 रिक्त हैं. कक्षा एक से पांच तक के पद सबसे अधिक रिक्त है और छह से आठ तक के पदों में रिक्तियां सबसे कम है. वहीं चान्हो की एक गैंगरेप पीड़ित की खबर का फालोअप अखबार ने आज भी किया है और लिखा है कि जनप्रतिनिधियों व संबंधित पक्षों ने इस मामले की सुध नहीं ली.
हिंदुस्तान ने पहले पन्ने पर एक एक्सक्लूसिव खबर दी है: सेना तत्काल हमले के लिए मारक समूह तैयार करेगी. अखबार ने लिखा है कि सेना का पुनर्गठन कर मारक समूह तैयार किए जाएंगे. अखबार ने लिखा है कि ऐसे समूह में चार हजार के करीब जवान हो सकते हैं. अखबार ने लिखा है रेस वाॅक में भावना को ओलिंपिक का टिकट. अखबार ने सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बाॅस 13 का विजेता बनने की खबर भी दी है. अखबार ने खबर दी है कि छठी जेपीएससी मंेंस का रिजल्ट जारी हो गया और उसमें 992 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. अखबार ने खबर दी है कि गिरिडीह में जहरीली शराब से छह दिन में 12 लोगों की मौत हो गयी. सलमान हत्याकांड को लेकर खबर है कि तीन एसआइ समेत सात के खिलाफ वारंट जारी हुआ है. गिरिडीह, डालटेनगंज व चाईबासा को उपराजधानी बनाने पर सीएम हेमंत सोरेन द्वारा मुहर लगाए जाने की खबर भी है. आम आदमी पार्टी आज से तीसरी बार दिल्ली की बागडोर संभालेगी, यह खबर भी है.
दैनिक जागरण की लीड खबर है कि गैर मजरूआ जमीन पर पूर्व डीजीपी डीके पांडेय का आवास है. इसकी पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा करायी गयी जांच में हुई. कांके के चामा में बना है झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय का आवास. अखबार ने लिखा है कि उनकी पत्नी पूनम पांडेय के नाम पर 50.09 डिसमिल जमीन का है मालिकाना हक. अखबार ने लिखा है कि 29 लोगों को चिह्नित किया गया है और जमाबंदी रद्द करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. जमीन पर बिना नक्शा पास कराए घर बनाने का भी जिक्र है. अखबार ने लिखा है कि यह भवन आरआरडीए के क्षेत्र में है. अखबार ने लिखा है कि राजस्व जांच में जमीन की जांच गैर मजरूआ प्रकृति की पायी गयी और जब डीके पांडेय सूबे के डीजीपी थे तभी इस भूमि का म्यूटेशन हुआ था. अखबार ने ऐसी भूमि वाले अन्य लोगों की सूची भी छापी है. इस अखबार ने भी जेपीएससी मेंस का रिजल्ट जारी होने व उपराष्ट्रपति एम वेंकया नायडू के आज के रांची दौरे की खबर पहले पन्ने पर दी है. अखबार ने एक खबर दी है कि पैसे देकर भवनों के नक्शे पास कराए जा रहे हैं. वहीं, यह भी लिखा है कि बिना रास्ते के घरों का नक्शा पास होने पर हाइकोर्ट ने नाराजगी जतायी और कहा कि बेईमानों को बचाने की कोशिश नहीं करें.
अखबार ने खबर दी है कि टेलीकाॅम सेक्टर को संकट से उबारने की दिशा में सरकार ने कदम बढाया है. गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभालते हुए आला अधिकारियों के साथ बैठक की. अखबार की खबर है कि टोक्यो ओलिंपिक क्वाइलीफाइ करने वाली दूसरी भारतीय बनीं भावना जाट. मेदिनीनगर से एक खबर है कि एक जज ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को पीट दिया.
दैनिक भास्कर का आज रविवार के मौके पर पहले पन्ने पर विशेष आयोजन है. अखबार ने स्मार्ट सिटी परियोजना पर एक स्टोरी की है, जिसका शीर्षक इस प्रकार है: स्मार्ट सिटी: पहले 20 शहर के लिए एक साल बचा, 35 प्रतिशत काम शुरू नहीं, 12 प्रतिशत के टेंडर नहीं. अखबार ने लिखा है कि स्मार्ट सिटी के काम में मध्यप्रदेश व दिल्ली आगे है तो हिमाचल प्रदेश फिसड्डी है. एक खबर है कि पहली बार पहाड़ों पर 100 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, काम शुरू, पूरा होने में लगेंगे पांच साल. अखबार ने स्टोरी दी है कि 2020 का टाॅप एप बना टिकटाॅक. अखबार ने इसके बारे में लिखा है कि सबसे कीमती स्टार्टअप के इस एप ने 2019 में कमाए 1248 करोड़. वहीं, भारत में विदेशों के उस ट्रेंड को अपनाने की खबर है कि तनाव कम करने में काॅमेडियन मदद कर रहे हैं. बड़े ब्रांड के लिए काम करते हैं और मोटी फी लेते हैं. वहीं, गुजरात के एक ऐसे गांव की कहानी है जहां शराब पीने पर लोगों को पशुओं की तरह पिंजरे में बंद कर दिया जाता है.
