रांची के अखबार : इरफान बोले – रामेश्वर उरांव उन चार विधायकों के नाम बताएं, जिन्हें भाजपा ने दिया प्रलोभन, अन्य खबरें
प्रभात खबर ने पहले पन्ने पर लीड खबर दी है कि रांची की लीजा व हर्षा सहित सात स्टूडेंट सीबीएसइ दसवीं के स्टेट टाॅपर बने हैं. सभी को 99 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. यह घोषणा है कि रिलायंस जियो व गूगल मिल कर स्मार्ट फोन बनाएंगे. एक खबर है कि अब लोकसेवा के अभ्यर्थी राज्यों में हेल्थ जांच करा सकेंगे.

अखबार ने एक खबर दी है कि भवन निर्माण विभाग ने नियमावली में बदलाव कर 25 करोड़ तक के निर्माण कार्य का ठेका स्थानीय ठेकेदारों को देने का नियम बनाया है. ठेकेदारी में आरक्षण भी मिलेगा और एसटी को प्राथमिकता दी जाएगी. अखबार ने खबर दी है कि रांची में कोविड19 के 328 बेड हैं और संक्रमितों की संख्या 344 हो गयी है, ऐसे में उनका इलाज कैसे होगा. अखबार ने खबर दी है कि एसीबी ने कार्रवाई करते हुए सिमडेगा मंें रिश्वत लेते हुए अभियंता को गिरफ्तार किया है, जबकि पलामू में पंचायत सेवक गिरफ्तार किए गए हैं. अखबार ने खबर दी है कि दूसरे राज्यों से लौटे हुनरमंद श्रमिकों पर उग्रवादियों की नजर है और वे उन्हें अपने संगठन में शामिल करना चाहते हैं.
हिंदुस्तान ने सीबीएसइ दसवीं के रिजल्ट को लीड खबर बनाया है. हेडिंग दिया है रांची की लीजा व हर्षा स्टेट टाॅपर. दूसरी अहम खबर कोरोना संक्रमण की है. इसे अखबार ने शीर्षक दिया है: एक दिन में रिकार्ड 316 संक्रमित मिले, दो मरीजों की मौत. अखबार के अनुसार, रांची में 71 संक्रमित मिले हैं. वहीं, यह खबर भी है कि बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है.
अखबार ने खबर दी है कि राजस्थान के रण में रस्साकशी तेज है. सचिन पायलट सहित 19 बागी कांग्रेस विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने के लिए नोटिस जारी किया गया है. वहीं, कांगे्रस ने उनसे वापस आने की अपील भी की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने कहा है कि उनके पास विधायकों के खरीद फरोख्त के सबूत हैं. अखबार ने दिल्ली से एक खबर दी है कि कोरोना से बचाव के लिए अब पेट्रोल पंप पर फास्टटैग से पेट्रोल भराएं और पार्किंग शुल्क चुकाएं.
