रांची के अखबार : पहले चरण में तीन लाख श्रमिक आएंगे झारखंड, कांग्रेसी मंत्री सीएम हेमंत सोरेन से नाराज, अन्य खबरें

रांची के अखबार : पहले चरण में तीन लाख श्रमिक आएंगे झारखंड, कांग्रेसी मंत्री सीएम हेमंत सोरेन से नाराज, अन्य खबरें

प्रभात खबर की लीड खबर है : जरूरत पड़ी तो हवाई जहाज से भी लाएंगे, पहले चरण में तीन लाख लायेंगे : मुख्यमंत्री. पड़ोसी राज्यों में फंसे मजदूरों व छात्रों को बस से लाने की प्रक्रिया शुरू की गयी. कई राज्यों से मजदूरों को लाने के लिए ट्रेन चलाने पर केंद्र की सहमति मिलने की उम्मीद. एक दूसरी खबर है कि कोषागार से निकासी पर फिर रोक लगायी गयी. गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया है कि सीमाओं पर ट्रक न रोकें राज्य, पास जरूरी नहीं. एक खबर है कि ऐलोविरा की खेती से गांव आत्मनिर्भर हुआ. यह खबर रांची के नगड़ी प्रखंड के देवड़ी गांव की है. इस काम को अंजाम देने वाली महिला मंजू कच्छप सम्मानित भी की जा चुकी हैं. अंदर के पन्ने पर पर स्वास्थ्य सचिव के हवाले से एक खबर है कि हिंदपीढी, अपर बाजार, कोनका रोड, पीपी कंपाउंड व कडरू में घर-घर होगा सर्वेक्षण. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के अलावा रांची रेड जोन, राज्य के नौ जिले आरेंट जोन व बाकी जिले ग्रीन जोन में हैं.

फ्रंट पेज 2 पर एक खबर है कि सैंपल जांचने वाले कर्मी भी कोरोना पाॅजिटिव निकले, रांची में तीन और गोड़डा में एक पाॅजिटिव मिला. अखबार ने एक महीने का कोरोना का हिसाब-किताब छापा है, क्योंकि मार्च में 31 तारीख को पहली कोरोना मरीज रांची में मिली थी. इसका शीर्षक है: संक्रमण मुक्त रहे 12 जिले, रांची छोड़ अन्य 11 जिलों में भी स्थिति नियंत्रण में. अखबार ने खबर दी है कि तीन पैमाने पर कोरोना से लड़ाई में सफलता मिली है. इसमें डबलिंग रेट, रिकवरी रेट और मृत्यु दर शामिल है. अखिल भारतीय तकनीकी संस्थान के हवाले से एक खबर है कि स्वदेशी एप बना कर पांच लाख रुपये तक जीत सकते हैं तकनीकी संस्थान के छात्र. अखबार ने मजदूर दिवस पर प्रवासी श्रमिकों का हाल छापा है जिसका शीर्षक है : हम तो हैं परदेस में, देश में निकला होगा चांद.

हिंदुस्तान अखबार की लीड खबर है : प्रवासी झारखंडियों की घर वापसी शुरू. अखबार ने लिखा है कि तीन लाख से अधिक लोगों का डेटाबेस सरकार तैयार कर चुकी है. आने वालों को क्वरंटाइन किया जाएगा. पांच हजार छात्र भी बाहर फंसे हैं और सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर हवाई जहाज से भी लोगों को लाएंगे. अभिनेता ऋषि कपूर के निधन की खबर भी अखबार ने दी है, जिसका शीर्षक है : अलविदा : हंसते-हंसते रुला गए ऋषि कपूर. अखबार ने लिखा है कि रांची में कोरोना के तीन और संक्रमित मिले, रिम्स के टेस्ट लैब तक संक्रमण पहुंच गया है. अखबार ने दिल्ली से एक खबर दी है कि कंप्यूटर माॅडल से किए गए हालिया विश्लेषण के अनुसार, बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल जैसे राज्य अब कोरोना के खतरनाक जोन के रूप में उभर सकते हैं. रांची से खबर है कि बकाया वेतन, पेंशन के भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. एक खबर है कि अफसरों के ट्रांसफर से राज्य के कांग्रेसी मंत्री नाराज हो गए. इसको लेकर कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों ने बैठक की और फिर मुख्मयंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे. एक खबर है कि एक बुजुर्ग ईसाई व्यक्ति की मौत के बाद उन्हें कब्रिस्तान में दफनाने की जगह नहीं मिली तो हरमू मुक्ति धाम में हिंदू रिवाज से उनकी अंत्येष्टी की गयी. मजदूर दिवस पर हिंदुस्तान ने भी एक स्टोरी दी है, जिसका शीर्षक है : हजारों किलोमीटर जिंदगी की जंग, घर पहुंचे तो खाली हाथ.

दैनिक जागरण की लीड खबर है : अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पीएम ने संभाली कमान. निवेशकों को लुभाने के लिए हर संभव सुधार की बात कही गयी. सीएम हेमंत सोरेन का संकल्प है: हर हाल में श्रमिकों को लाएंगे वापस, देंगे रोजगार. रांची से एक खबर है कि निजी स्कूल इस बात पर अड़ गए हैं कि फीस नहीं लेने पर सरकार ने बाध्य किया तो वे कोर्ट जाएंगे. एक खबर है कि हेल्थ इंश्योरेंस में मासिक भुगतान की सुविधा मिलेगी. वहीं, यह खबर भी है मुस्कुराते हुए दुनिया छोड़ गए ऋषि कपूर.

यह भी पढ़ें Ranchi News : झारखंड कृषि विभाग पर अफसरशाही और ब्लैकलिस्टेड कंपनियों का कब्जा, PDMC योजना में बड़े घोटाले के आरोप

दैनिक भास्कर की लीड खबर का शीर्षक है : रिम्स में कोरोना टेस्टिंग लैब का टेक्निशियन ही पाॅजिटिव निकला…फिर भी जारी रहेगी जांच. आज माइक्रोबाॅयोलाॅजी विभाग के सभी डाॅक्टरों व टेक्निशियन का सैंपल लिया जाएगा. राज्य में जल्द प्राइवेट लैब से कोरोना की जांच आरंभ हो सकती है, यह खबर भी अखबार ने दी है. अभिनेता ऋषि कपूर के निधन की खबर का शीर्षक है: अलविदा रोमांस के ऋषि. यह भी उल्लेख है कि ऋषि कपूर पिता को सर कहते थे. उद्योगपति नारायणमूर्ति ने लंबे लाॅकडाउन पर सवाल उठाया है और कहा है कि कोरोना से ज्यादा मौतें इस वजह से भूख से हो जाएंगी. सुप्रीम कोर्ट से खबर है कि संसद का नया भवन व नया प्रधानमंत्री आवास बनाने पर रोक नहीं है. शीर्ष अदालत ने इस पर रोक लगाने से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें सीआईटी में तीन दिवसीय झारखण्ड कौशल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति