कोरोना संक्रमण के कारण झारखंड चेंबर ऑफ कामर्स ने तीन दिनों की साप्ताहिक बंदी का लिया फैसला
रांची : झाखंड में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री ने राज्य के सभी शहरी इलाकों में सप्ताह में तीन दिन साप्ताहिक बंदी रखने का फैसला लिया है और इसके लिए कारोबारियों, उद्यमियों से अपील की गयी है. इसके फैसले के अनुसार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को साप्ताहिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. वहीं, चार दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को व्यापारिक कामकाज होगा.

चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने इस संबंध में कहा है कि व्यापार व उद्योग जगत का प्रतिनिधि होने के नाते हमारा यह दायित्व है कि हम इस महामारी में व्यापारी समुदाय के साथ समाज की सुरक्षा की चिंता करें. उन्होंने कहा कि अगर इस प्रयोग से भी कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम नहीं हुआ तो अन्य उपाय किए जाएंगे. उन्होंने कहा है कि सरकार भी हमारे इस निर्णय का समर्थन करे ताकि लोगों की जीविका चलती रहे.
चेंबर के सदस्यों व पदाधिकारियों की मंगलवार को हुई जूम मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी है. बैठक में कुछ सदस्यों ने दो दिन की बंदी की बात कही तो कुछ ने दस से पंद्रह दिन का पूर्ण लाॅकडाउन की भी मांग की. चेंबर के महासचिव धीरज तनेजा ने कहा है कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पूर्ण लाॅकडाउन उचित नहीं है, इसलिए इस तरह की पहल की गयी है.
हालांकि एक तबके का कहना है कि तीन दिन बाजार बंद रहने और चार दिन ही खुले रहने से अचानक बाजार में भीड़ बढेगी जिससे संक्रमण का खतरा अधिक होगा. वकील व चेंबर का चुनाव लड़ चुके दीपेश निराला का कहना है कि कि इससे चेंबर पदाधिकारियों में सामंजस्य का अभाव है और निजी हित व्यापारिक हित पर हावी है. जब चार ही दिन बाजार खुलेगा तो भीड़ बढ जाएगी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कम होगा, इससे संक्रमण का खतरा अधिक होगा.
