Jharkhand Assembly Elections : विपक्षी महागठबंधन में सीट बंटवारे का यह है फार्मूला, हेमंत होंगे चेहरा

दरअसल, कांग्रेस ने पहले ही इसका वादा किया था कि वह हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. वही मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी होंगे. लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस को जेएमएम ने अधिक सीटें इसी आधार पर दी थी.
हजारीबाग की बरकटृटा सीट राजद के खाते में चली गयी है, जिसको लेकर प्रेस कान्फ्रेेस के बाद ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.
विपक्ष ने यह प्रेस कान्फ्रेंस प्रेस क्लब में की. इस प्रेस कान्फ्रेंस से राजद नेता तेजस्वी यादव दूर रहे. हेमंत सोरेन ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव से बात चल रही है, उनके पिता सरकार का कोपभाजन हैं और हम लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि राजद को फैसले में समय लग रहा है. आरपीएन सिंह ने कहा है कि कोई फ्रेंडली फाइट हमारे बीच नहीं होगी और जो महागठबंधन के विरोध में काम करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
पहले चरण की 13 सीटें किसके खाते में गयीं जानें :
जेएमएम: गुमला, बिशुनपुर, लातेहार, गढवा
कांग्रेस: लोहरदगा, डालटेनगंज, मनिका, पांकी, विश्रामपुर
राजद: छतरपुर, हुसैनाबाद, चतरा
राजद को कुल सात सीटें मिली हैं, जो इस प्रकार हैं :
चतरा, गोड्डा, देवघर, कोडरमा, बरकट्टा, छतरपुर, हुसैनाबाद.
हालांकि इसके बावजूद राजद नेता तेजस्वी यादव नाराज हैं.
