नीतीश के जदयू में शामिल हुए बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Former Bihar DGP Gupteshwar Pandey Joins JDU

इस बात की पहले से चर्चा थी कि गुप्तेश्वर पांडेय जदयू में जाएंगे और बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. संभावना मजबूत है कि जदयू उन्हें बक्सर से विधानसभा चुनाव लड़ाएगा.
बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे जिन्होंने हाल ही में रिटायरमेंट लिया था, पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर JDU में शामिल हुए। pic.twitter.com/l5X6RROQRp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2020
गुप्तेश्वर पांडेय ने जदयू में शामिल होने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें बुलाया कर पार्टी में शामिल होने के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो कहेगी वे करेंगे. उन्होंने कहा कि वे राजनीति नहीं समझते हैं और एक साधारण आदमी हैं.
गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि वे शुरू से नीतीश कुमार से प्रभावित रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिस को सहयोग दिया, आपराधिक और असामाजिक तत्वों के प्रति सख्ती का आदेश दिया. किसी भी प्रशासनिक कार्रवाई में कोई हस्तक्षेप उन्हें बर्दाश्त नहीं था. यह बात बहुत अच्छी लगी.
आगे मेरे दल के नेताओं का जो आदेश होगा उसके हिसाब से मैं काम करूंगा। मैं दल का अनुशासित सिपाही हूं। चुनाव लड़ना या नहीं लड़ना ये मेरा फैसला नहीं हो सकता: बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे https://t.co/jsHdgypBQW pic.twitter.com/JLXPM8TWfM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2020
गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि आगे दल के नेताओं का जो आदेश होगा उस अनुसार वे काम करेंगे. उन्होंने खुद को दल का अनुशासित सिपाही बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना या न लड़ना उनका फैसला नहीं हो सकता.