बजट निजीकरण पर केंद्रित, देश की संपत्तियां बेचने पर तुली है मोदी सरकार : हेमंत सोरेन
रांची (Ranchi) : झारखंड के मुख्यमंत्री व झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) ने सोमवार (1 February 2021) को संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश किए गए आम बजट (Budget2021)को आत्म बिक्री बजट बताया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) का यह बजट सिर्फ निजीकरण पर केंद्रित है और केंद्र सरकार देश की सारी संपत्ति बेचने पर तुली हुई है।
यह आत्म-बिक्री बजट है। सिर्फ़ निजीकरण पर केंद्रित है। देश की सारी संपत्ति बेचने पर तुली है केंद्र सरकार। बैंक से लेकर बंदरगाह बिक रहा है, एयरपोर्ट-रेलवे बिक रहा है। रोज़गार के अवसर बढ़ाने को लेकर कुछ नहीं, बीमार/बंद इकाइयों के लिए कुछ नहीं है। pic.twitter.com/tyHibDRAFb— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 1, 2021
हेमंत सोरेन ने कहा कि बैंक से लेकर बंदरगाह तक बिक रहा है। एयरपोर्ट, रेलवे बिक रहा है। रोजगार के अवसर बढाने को लेकर कुछ नहीं है। बीमार और बंद इकाइयों को लेकर बजट में कुछ नहीं है।
मनरेगा पर कुछ नहीं। गरीब और मध्यम परिवारों की क्रय शक्ति बढ़ाने को लेकर कुछ नहीं।
उल्टा, पेट्रोल और डीजल पर एग्रीकल्चर सेस लगाया जा रहा है। इस बजट में वही राज्य केंद्रित हैं जहाँ चुनाव होने वाले हैं। झारखण्ड को सिर्फ़ निराशा हाथ लगी है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 1, 2021
हेमंत सोरेन ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर सेस बढा दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पेट्रोलियम पर चार रुपये तक सेस बढा दिया है। मनरेगा पर कुछ नहीं है। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की क्रय शक्ति बढाने को लेकर कुछ नहीं किया गया है, उल्टा पेट्रोल-डीजल पर एग्रीकल्चर सेस लगाया जा रहा है। इस बजट में वही राज्य केंद्रित हैं जहां चुनाव होने वाले हैं। झारखंड को सिर्फ निराशा हाथ लगी है।
मालूम हो कि आज संसद में पेश आम बजट में निर्मला सीतारमण ने विनिवेश के जरिए 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया है। वित्तमंत्री ने कहा है कि सरकारी बैंकों का भी विनिवेश किया जाएगा। एयरपोर्ट के अगले चरण के विनिवेश की प्रक्रिया आरंभ होगी।

