बिहार चुनाव : महागठबंधन की सीट शेयरिंग फार्मूले का ऐलान, लाइव पीसी में मुकेश सहनी ने छोड़ा महागठबंधन, हंगामा
Bihar Election 2020 Mahahgathbandhan Seat Sharing Rashtriya Janata Dal to contest on 144 seats and congress 70

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए महागठबंधन के घटक दलों के लिए सीट बंटवारे के फार्मूल का राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार की शाम को ऐलान कर दिया. हालांकि इस सीट शेयरिंग फार्मूूले के ऐलान का साइड इफेक्ट दिखने लगा है और मुकेश सहनी ने गठबंधन से बाहर जाने का ऐलान कर दिया.
तेजस्वी यादव ने आज पटना में एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि बिहार विधानससभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. जबकि कांग्रेस 70 सीटों पर, सीताराम येचुरी के नेतृत्व वाली माकपा चार सीट पर, भाकपा छह सीटों पर और भाकपा माले 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मालूम हो कि बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में सीपीएम-4, सीपीआई-6, सीपीआई (माले)- 19 , कांग्रेस-70 और RJD-144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी : महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर तेजस्वी यादव, RJD #BiharElections pic.twitter.com/LeLhoLGXE7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2020
तेजस्वी जब यह ऐलान कर रहे थे तो लाइव प्रेस कान्फ्रेंस में विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद थे. तेजस्वी के ऐलान के साथ ही वे नाराज हो गए और गठबंधन छोड़ने का ऐलान लाइव पीसी में कर दिया. उन्होंने कहा कि वे इस गठबंधन से बाहर जा रहे हैं और कल प्रेस कान्फ्रेंस कर अपनी बात कहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पीठ में खंजर भोका गया है और मैं गठबंधन से बाहर जा रहा हूं. मुकेश सहनी ने कहा कि हमें 20 से 25 सीटें देने का वादा किया गया था.
#WATCH What is happening with us right now is somewhere backstabbing. I am going out of this alliance and will address media tomorrow: Mukesh Sahni, Vikassheel Insaan Party #BiharElections pic.twitter.com/H3kkIVe5rU
— ANI (@ANI) October 3, 2020
इस दौराना मुकेश सहनी के समर्थक नारेबाजी करने लगे तो तेजस्वी समर्थक भी जवाबी नारा लगाने लगे. सहनी प्रेस कान्फ्रेंस को छोड़ कर चले गए. अब कल के प्रेस कान्फ्रेंस के पहले मुकेश सहनी अपने लिए वैकल्पिक राजनैतिक संभावनाएं तलाश सकते हैं. वहीं, महागठबंधन का स्टैंड भी देखना होगा. मालूम हो कि उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा भी महागठबंधन से बाहर हो चुकी है और मायावती की बसपा से गठजोड़ कर बिहार चुनाव में कूद रही है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए भी सीटों का ऐलान नहीं किया. झामुमो यह कहता रहा है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव महागठबंधन के साथ लड़ेगा. मालूम हो कि झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा राजद भी है और उसके कोटे से मंत्री भी हैं.
