#BiharElection2020 Live तीन चरण में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव, 28 अक्तूबर से वोटिंग, 10 नवंबर को मतगणना
मतों की गिनती दस नवंबर को होगी.

चुनाव के लिए मात्र दो गाड़ियां लेकर जाने की प्रत्याशियों को अनुमति होगी.
रोड शो के लिए पांच गाड़ियों की अनुमति होगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
जनसंपर्क के लिए पांच लोग अधिकतम एक साथ होंगे.
देश के विभिन्न राज्यों में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान फिलहाल टल गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़़ा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमसे कुछ राज्यों ने इसके लिए और समय मांगा, उन्होंने कहा कि एक मीटिंग होगी और उसके बाद 29 सितंबर को उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.
पहले फेज का मतदान 28 अक्तूबर को, दूसरे फेज का तीन नवंबर को और तीसरे फेज का 7 नवंबर को होगा.
पहले फेज के चुनाव की अधिसूचना एक अक्तूबर को जारी होगी.
28 october voting date for first phase
तीन फेज में होगा चुनाव होगा
पहले चरण में 71 सीट पर 16 जिले में चुनाव होगा. 31 हजार बूथ होंगे.
दूसरे फेज पर 94 सीट पर 17 जिले में 52 हजार बूथों पर चुनाव होगा
78 सीटों पर 15 जिलों में 33.5 पोलिंग बूथ पर वोट होंगे.
बिहार चुनाव के लिए नामांकन आनलाइन होगा और चुनाव प्रचार वर्चुअल होगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना मरीज जो क्वारंटीन किए गए हैं वे मतदान की आखिरी घंटे में बूथ पर वोट दे सकेंगे.
#COVID19 patients who’re quarantined will be able to cast their vote on the last day of poll, at their respective polling stations, under the supervision of health authorities. This is beside the option of postal facility already extended to them: CEC Sunil Arora. #BiharElections pic.twitter.com/zIvaSyGjH0
— ANI (@ANI) September 25, 2020
सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. नक्सल प्रभावित सीटों पर पांच बजे तक ही वोटिंग होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर 2020 को समाप्त हो रहा है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोविड संकट के कारण 46 लाख मास्क का प्रबंध किया गया है और सात लाख लीटर सैनिटाइजर का प्रबंध किया गया है.
बिहार में 7.79 करोड़ मतदाता हैं जिसमें तीन करोड 39 लाख महिला वोटर हैं.
बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें 38 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा है कोविड संकट के कारण दुनिया के 70 देशों ने चुनाव टाला है.
नयी दिल्ली : चुनाव आयोग आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में यह देश में पहला विधानसभा चुनाव है. बिहार चुनाव के साथ ही आयोग देश भर की करीब पांच दर्जन विधानसभा सीटों और बिहार की वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट के उपचुनाव का ऐलान कर रहा है.
#WATCH live from Delhi: Election Commission of India holds a press conference over #BiharElections https://t.co/rdIY8PXHP8
— ANI (@ANI) September 25, 2020
